इन 15 तस्वीरों में देखें सदियों पुराना समरकंद, जिसका वास्ता तैमूर, बाबर और सिकंदर से भी रहा है

Nripendra

Old Photos of Samarkand Uzbekistan: समरकंद दक्षिणपूर्वी उज़्बेकिस्तान में स्थित एक ऐसिहासिक शहर है, जिसे मध्य एशिया के सबसे पुराने शहरों में भी गिना जाता है. ये शहर पुराने वक़्त से ही अपनी ख़ास स्थिति यानी लोकेशन की वजह से महत्वपूर्ण रहा है. वहीं, ये मध्य एशिया से गुज़रने वाले ऐतिहिसिक व्यापारिक रूट रेशम मार्ग के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से भी एक है.

समरकंद का इतिहास विश्व के कई बड़े सम्राटों से भी जुड़ा है, जिसमें सिकंदर, तैमूर लंग, बाबर और चंगेज़ ख़ां भी शामिल हैं. तैमूर लंग का जन्म (1336) समरकंद में ही हुआ था. वहीं, इस शहर को कभी विश्व को जीतने निकले सिकंदर महान ने 329 ईसा पूर्व में अपने कब्ज़े में ले लिया था.

वहीं, बाबर को उज़्बेकिस्तान का फरगना विरासत में मिला था, लेकिन वो समरकंद को भी जीतना चाहता था. कई कोशिशों के बाद वो समरकंद को जीत पाया था, लेकिन बाद में ये शहर उसके हाथ से निकल गया. वहीं, इस शहर पर कभी मंगोल शासक चंगेज़ ख़ान का भी नियंत्रण रहा है.

अपनी पुरानी इमारतों और अतीत के साथ ये शहर आज भी महत्व रखता है. आइये, इसी क्रम में हम नज़र डालते हैं समरकंद की पुरानी तस्वीरों पर और देखते हैं कि सदियों पहले कैसा दिखाई देता था ऐतिहासिक शहर समरकंद.

अब सीधा नज़र डालते हैं समरकंद की पुरानी तस्वीरों (Old Photos of Samarkand Uzbekistan) पर.

1. पुराने समरकंद का Ulugh Beg Madrasa. ये तस्वीर 1900 से पहले की है.

Image Source: Wikipedia

2. 1871 के दौरान समरकंद

Image Source: travelpulse

3. लकड़ी छीलता एक आदमी

Image Source: tourstouzbekistan

4. ऐतिहासिक मदरसे के सामने मौजूद स्थानीय निवासी

Image Source: tourstouzbekistan

5. पुराने समरकंद के बाज़ार का एक दृश्य

Image Source: tourstouzbekistan

ये भी देखें: पुरानी दिल्ली की इन 20 ऐतिहासिक तस्वीरों में बसी हैं इतिहास की सुनहरी और ख़ूबसूरत यादें

7. पुराने समरकंद की एक कपड़े की दुकान

Image Source: tourstouzbekistan

8. समरकंद का ऐतिहासिक मदरसा Tilya Kori Madrasa

Image Source: safarway

9. 1890 के दौरान समरकंद

Image Source: wikipedia

10. नमाज़ पढ़ते लोग

Image Source: travelblog

ये भी देखें: इन 20 अद्भुत तस्वीरों में देखें 20वीं सदी का अफ़ग़ानिस्तान, जानिए कैसी थी यहां की जीवनशैली

11. पुराने समरकंद की एक और तस्वीर

Image Source: pinterest

12. पगड़ी बेचने वाले वेंडर

Image Source: pinterest

13. पुराने समरकंद का एक और दृश्य, जहां ऐतिहासिक मदरसे के सामने लोग सामान बेचते नज़र आ रहे हैं.

Image Source: pinterest

14. तैमूर लंग की समाधि ‘Gur-e-Amir’

Image Source: Pinterest

15. बीबी-खानम की मस्जिद

Image Source: Pinterest

उम्मीद करते हैं कि पुराने समरकंद की तस्वीरें (Old Photos of Samarkand Uzbekistan) आपको अच्छी लगी होंगी. इन तस्वीरों के बारे में अगर आप कुछ कहना चाहते हैं, तो नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स की मदद ले सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार