अपने आविष्कार के दौरान से अब तक ये 10 चीजें कितनी बदल गई हैं, ये इन तस्वीरों में देख लो

Vidushi

Oldest Inventions: आविष्कार और आइडियाज़ की शुरुआत जब से हुई है, तब से वो अब तक एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. टेक्नोलॉजी (Technology) दुनिया पर राज कर रही है. आज के समय की बात करें, तो टेक्नोलॉजी ने हमको इतना अपने ऊपर निर्भर बना दिया है कि हम इसके बिना अपनी लाइफ़ भी नहीं इमेजिन कर सकते. 

आइए हम आपको उन सबसे पुराने 10 आविष्कारों के बारे में बताते हैं, जिनमें काफ़ी बदलाव आए हैं.

Oldest Inventions

1. दुनिया का सबसे पुराना बोर्ड गेम- सेनेट

दुनिया का सबसे पुराना बोर्ड गेम मिस्र 3100 BC में बनाया गया था. इसके नाम का मतलब होता है ‘पास करने वाला खेल’. इस खेल के वास्तविक नियमों से अभी तक हम अनजान हैं.

buzznicked

2. सबसे पुरानी फ्लश करने वाली टॉयलेट

पहले वाली फ्लश टॉयलेट पत्थरों से बनी होती थी और थोड़ी अजीब क़िस्म की होती थी. अब इसे और भी कंफर्टेबल बना दिया गया है.

buzznicked

ये भी पढ़ें: दुनिया के 21 ऐसे आविष्कार जो अजीबोगरीब होने के साथ-साथ अद्भुत भी हैं…

3. दुनिया की सबसे पुरानी ब्रा

1390 AD में बनी लिनन कपड़े से बनी ब्रा ऑस्ट्रिया में लेंगबर्ग कैसल की बहाली के दौरान मिली थी. मध्ययुगीन काल में इसे ‘ब्रेस्ट बैग‘ कहा जाता था, इसके बाद 20वीं सदी इसे ‘ब्रेसियर‘ कहा जाने लगा. 

buzznicked

4. दुनिया की सबसे पुरानी रेसिपी

सुमेरियन बियर रेसिपी 3000 BC में ईज़ाद हुई थी. ये काफ़ी मज़बूत थी और इसमें चारों ओर तैरते हुए रोटी के टुकड़े होंगे.

buzznicked

5. दुनिया के पुराने मोज़े

400 AD में पहली बार मोज़े सैंडल्स के साथ पहनने के लिए बनाए गए थे.

buzznicked

6. दुनिया के सबसे पुराने प्रोस्थेटिक

मिस्र में ही दुनिया का सबसे पुराना प्रोस्थेटिक अंगूठा मिला था, जिसे चमड़े और लकड़ी से बनाया गया था. ये 950 BC में एक फ़ीमेल ममी पर मिला था.

buzznicked

7. दुनिया का सबसे पुराना स्टैचू 

40,000 BC का ‘द लायन मैन’ दक्षिणी जर्मनी में मिला था. इसे मैमथ टस्क के एक टुकड़े से उकेरा गया था. 

buzznicked

ये भी पढ़ें: ज़िंदगी आसान बनाने वाले वो 20 आविष्कार, जिसके बारे में तुमने सिर्फ़ ख़्वाबों में सोचा होगा

8. दुनिया का सबसे पुराना जूता

ये जूता 5,500 साल पुराना है और ये अर्मेनिया में मिला था. ये तेल से सने हुए गाय के चमड़े के एक टुकड़े से बना है और चमड़े के फ़ीतों से बंधा हुआ है. इसका दूसरा पेयर नहीं मिला था.

buzznicked

9. दुनिया का सबसे पुराना इंस्ट्रूमेंट

एक चमगादड़ की हड्डियों से बनी बांसुरी, जो कि 35,000 साल पुरानी है वो भी जर्मनी में खोजी गई थी.

buzznicked

10. दुनिया की सबसे पुरानी कंडोम

कंडोम का आविष्कार 3000 BC में मिस्र में किया गया था. प्राचीन कलाकारियां साफ़ तौर पर आदमियों को कंडोम पहने दर्शाती हैं. कभी-कभी वो जानवरों की खाल से भी बनी होती थी. 

buzznicked

इन सभी प्राचीन चीज़ों का तो हुलिया ही बदल गया.  

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार