Partition Of Bengal 1905: दो बार हुआ था बंगाल का विभाजन, ये 12 तस्वीरें उसी दर्दनाक पल की हैं

Nikita Panwar

(Partition Of Bengal 1905 Photos)- बंगाल का विभाजन 16 अक्टूबर, 1905 को भारत के वायसराय लॉर्ड कर्ज़न ने करवाया था. ये विभाजन प्रशासनिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. क्योंकि बंगाल फ़्रांस जितना बड़ा हुआ करता था, लेकिन उसकी आबादी काफ़ी अधिक थी. पूर्वी क्षेत्र को नज़रअंदाज़ और कम शासित माना जाता था. तभी सरकार ने सोचा प्रांत को विभाजित करके, पूर्व में एक बेहतर प्रशासन स्थापित किया जा सकता है, जहां नए स्कूलों और रोज़गार का फ़ायदा लोगों को हो सके. 


विभाजन 1905 में हुआ था. जिसके बाद बहुत बड़ा राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. इसी दौरान भारत में और भी बड़ी घटनाएं नया रूप ले रही थी. जिसके परिणामस्वरुप भारत में कई बदलाव भी आए. तो चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से 1905 में बंगाल विभाजन की कुछ अहम तस्वीरें देखते हैं.

ये भी देखें- 1930 वाले भारत की 14 तस्वीरें: ऐसा था हमारा मुल्क़, उसी साल पहली बार मना था स्वतंत्रता दिवस

चलिए नज़र डालते हैं बंगाल विभाजन की तस्वीरों पर (Partition Of Bengal 1905 Photos)- 

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार