Photos of Long Hair Women During Victorian Era: बालों को हमेशा से ही शरीर की ख़ूबसूरती का अहम अंग माना गया है. यही वजह कि हम लोग ख़ूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल कराते हैं. बालों के सही रखरखाव के लिए उन्हें बीच-बीच में काटा भी जाता है, लेकिन दोस्तों विक्टोरियन दौर (1801 – 1901) में ऐसा कुछ नहीं था. उस दौरान महिलाएं बालों को इतना महत्व देती थीं कि उन्हें काटा ही नहीं करती थीं.
आइये, अब सीधा तस्वीरों (Photos of Long Hair Women During Victorian Era) पर डालते हैं नज़र.
1. उस युग में महिलाओं से अक्सर ये अपेक्षा की जाती थी कि वे अपने बालों को लंबा रखें.
2. विक्टोरियन युग में एक महिला की सबसे बड़ी महिमा उसके बाल माने जाते थे.
3. लंबे बालों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के हेयर स्टाइल भी अपनाए जाते थे, ताकि महिलाएं आकर्षक दिखाई दें.
4. अपने लंबे बाल दिखाती एक विक्टोरियन महिला.
5. आज की महिलाओं के लिए ये विचित्र फ़ैशन होगा, लेकिन उस दौर की महिलाओं के लिए ये सामान्य था.
ये भी देखें: इतिहास में दर्ज 12 सबसे अजीबो-ग़रीब फ़ैशन ट्रेंड, इनमें से कई बने मौत का कारण
6. स्त्रीत्व का चित्रण माना जाता था लंबे बाल रखना.
7. खूबसूरती का एक अनोखा और विचित्र पैमाना.
8. अपने लंबे बालों के साथ महिलाओं का एक समूह
9. महिलाएं हमेशा बालों को संवार कर ही बाहर निकला करती थीं और सिर्फ़ उनके पति और नौकरानी ही हेयरपिन से आज़ाद उनके बालों और कंघी करते हुए उन्हें देख सकते थे.
10. विक्टोरियन समाज के फै़शनेबल मध्यम और उच्च वर्गों में एक महिला के बाल यौन रुचि का केंद्र बिंदु बन गए थे.
ये भी देखें: 100 साल पहले की ये तस्वीरें ये बता रही हैं कि दुनिया कभी नहीं रही है फ़ैशन में पीछे
11. ग़रीब वर्गों के लिए लंबे बाल बनाए रखना आसान नहीं था. उनके बाल अक्सर अस्वच्छता का शिकार हो जाया करते थे.
12. कई ग़रीब महिलाएं पैसों के लिए अपने बाल बेच दिया करती थीं.
13. विक्टोरियन बालों के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक था उन्हें साफ़-सुथरा रखना. स्टाइल के बावजूद बालों को साफ़ और चमकदार रखना पड़ता था.
14. बालों में कंघी करती एक विक्टोरियन महिला.
15. विक्टोरियन युग में बालों को इस तरह से स्टाइल किया जाता था, जिससे शरीर संतुलित दिखाई दे.
16. अपने लंबे बालों को दिखाती महिलाएं.
ये तस्वीरें और ये जानकारी (Photos of Long Hair Women During Victorian Era) आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताना न भूलें.