मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिज़नेसमैन से, जो मुगलों और अंग्रेज़ों को देता था लोन

Maahi

अंग्रेज़ों के आगमन से पहले भारत ‘सोने की चिड़िया’ के तौर पर जाना जाता था. कहा जाता है कि मुग़ल सम्राट शाहजहां के दौर में दुनिया की कुल GDP में भारत की हिस्सेदारी 25 फ़ीसदी के क़रीब थी. मुग़लकाल के दौरान कई भारतीय कारोबारी ऐसे भी थे, जिनकी रईसी के चर्चे आज भी होते हैं. इन्हीं अमीरों में से एक वीरजी वोरा (Virji Vora) भी थे. वो मुग़लकाल में दुनिया के सबसे अमीर व्यापारी थे. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया फ़ैक्ट्री रेकॉर्ड्स द्वारा उन्हें दुनिया का अब तक सबसे अमीर व्यक्ति भी कहा जाता है.

ये भी पढ़िए: मिलिए दुनिया के सबसे अमीर शख़्स से, जिसके अकाउंट में ग़लती से आए 7,54,60,73,29,67,88,32,000 रुपये

Prabhatkhabar

वीरजी वोरा के बारे में कहा कि वो इतने अमीर थे कि मुगलों और अंग्रेज़ों को लोन दिया करते थे. सन 1590 में जन्में वीरजी 1619 से लेकर 1670 तक ईस्ट इंडिया कंपनी के बड़े फाइनेंसर हुआ करते थे. वो उस दौर में दुनिया के सबसे अमीर व्यापारी थे. तब उनकी कुल संपत्ति 80 लाख रुपये थी. क़रीब 400 साल बाद ये रकम अरबों डॉलर्स में होगी. इसीलिए उन्हें उस दौर में Merchant Prince और Plutocrat भी कहा जाता था.

gujaratsamachar

इतिहासकारों के मुताबिक़, सूरत के रहने वाले विरजी वोरा की व्यावसायिक गतिविधियों में थोक व्यापार, साहूकार और बैंकिंग शामिल थी. वो सूरत से देशभर में मसाले, बुलियन, मूंगा, हाथी दांत, सीसा और अफ़ीम सहित कई अन्य वस्तुओं का निर्यात किया करते थे. विरजी ‘ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी’ और ‘डच ईस्ट इंडिया कंपनी’ के प्रमुख क्रेडिट सप्लायर और कस्टमर थे.

edtimes

17वीं सदी के मध्य वीरजी वोरा (Virji Vora) का दुनियाभर में डंका बजता था. कहा जाता है कि दक्कन की राजनीति में फंसने के बाद जब औरंगज़ेब की वित्तीय हालत ख़राब हुई तो उसने सूरत के व्यवसायियों से व्याज मुक्त क़र्ज़ मांगा, लेकिन सभी ने देने से इंकार कर दिया. इसके बाद औरंगज़ेब जब वो वीरजी वोरा के पास मदद के लिए गए तो खाली हाथ नहीं लौटे.

edtimes

वीरजी वोरा (Virji Vora) उन मुग़लों और अंग्रेज़ों को उधार देते थे, जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते थे. इसके अलावा उन्होंने मुग़ल सम्राट शाहजहां को भी 4 अरबी घोड़े गिफ़्ट किये थे.

ये भी पढ़िए: मां को पानी के लिए कोसों दूर न जाना पड़े, इसलिए प्रणव ने 4 दिन में खोद डाला 15 फ़ीट गहरा कुंआ

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
कहानी युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की, जो बेख़ौफ़ हाथ में गीता लिए चढ़ गया फांसी की वेदी पर
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस
Parliament History: संसद भवन से पहले कहां बैठते थे सांसद और भारत में कहां हुई थी पहली बैठक, जानिए