Samburu Tribe Photos And Interesting Facts: सम्बुरु जनजाति नॉर्थ-सेंट्रल कीनिया की सबसे प्रभावशाली जनजातियों में से एक है. वैसे तो इस जनजाति की परंपरा मसाई जनजाति (Maasai Tribe) के तौर-तरीक़े से मिलती जुलती है. सम्बुरु जनजाति खानाबदोश चरवाहे (Semi Nomadic Pastoralists) हैं जो मुख्य रूप से मवेशियों बकरी, ऊंट और भेड़ आदि को पालते हैं.. चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम सम्बुरु जनजाति की परंपरा और कल्चर के बारे में विस्तार से बताएंगे-
ये भी पढ़ें- Maasai Tribe: पीते हैं ख़ून लेकिन गाय को मानते हैं God, देखें मसाई जनजाति की 10 दुर्लभ तस्वीरें
Samburu Tribe की ख़ूबसूरत तस्वीरें देखिए (Samburu Tribe Photos And Interesting Facts)-
1- इस जनजाति में घर में बड़े लोगों का काफ़ी महत्व है. घर के बड़े लोग ही निर्णय लेते हैं की, कौन किससे शादी करेगा और कितनी शादियां करेगा. इससे घर में शांति बनी रहती है ऐसा इस जनजाति का मानना है.
2- सम्बुरु सोसाइटी में के आदमी घर की सुरक्षा और पशुपालन करते हैं और घर की महिलाएं घर बनाना, बच्चों का ख़्याल रखना, खाना बनाना, लकड़ियां इखट्टी करना और शिल्प कला करती हैं. सुम्बुरु जनजाति की भाषा में, महिलाएं आदमियों से ज़्यादा कर्मठ होती है.
3- सम्बुरु जनजाति बहुपत्नी विवाह करते हैं. इसीलिए प्रत्येक मान्यता में 4-5 परिवार हो सकते हैं और प्रत्येक परिवार के अंदर कईं पत्नियां हो सकती हैं. जो अपने ख़ुद के बनाए घरों में रहती हैं. वो अपने घर को अपनी लकड़ियों, मिट्टी, गोबर और प्लास्टिक से बनाते हैं.
4- सम्बुरु जनजाति ज़्यादातर अपने पशुपालन पर निर्भर रहती थी. लेकिन समय के साथ कम होते पशुपालन, कम बारिश और बढ़ते पर्यटन के चलते, इस जनजाति ने पर्यटन इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया है. इसमें से कुछ लोग तो इस जनजाति को छोड़ कर अलग-अलग शहरों में जाकर बस चुके हैं.
5- सम्बुरु जनजाति अपने लोगों के बीच सम्बुरु भाषा का प्रयोग करती है. जो मसाई जनजाति (Maasai Tribe) की ‘मा’ भाषा से थोड़ा मिलता जुलता है.
6- अगर सम्बुरु जनजाति के पहनावे की बात करें, तो इस जनजाति का पहनावा काफ़ी दिलचस्प है. सम्बुरु लोग काफ़ी चमकीले कपड़े पपहनते हैं. क्योंकि उनका रंग पहले से थोड़ा दबा हुआ होता है और रंग बिरंगे कपड़े पहनने से उनमे आत्मविश्वास आता है.
7- सम्बुरु जनजाति का कल्चर और लाइफ़स्टाइल काफ़ी यूनिक हैं. ये खाने में मवेशियों का दूध, मांस खाते हैं. त्यौहार के दौरान, ये जनजाति कुछ जानवरों को मारकर खा जाती है.
8- सम्बुरु जनजाति के योद्धा पुरुष अपने सिर को लाल गेरू में ढंकते हैं और घर का छोटे बिना दाढ़ी के रहते है.
9- इस जनजाति की महिलाएं गले में बेहद खूबसूरत मोतियों से बने हार पहनती हैं. ऐसा मानना है की, जितने हार महिलाएं पहनेंगी उतनी ही आकर्षक और सुंदर लगेंगी. इस जनजाति का ये भी मानना है कि, महिलाओं की अमीरियत उनके गहनों की संख्या से पता लगती है.
10- आप सम्बुरु लड़की से शादी कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको गांव के प्रधान को 2 गाय देनी पड़ेंगी. जी हां, वहां शादियां ऐसे होती है.