Ed Gein: वो सीरियल किलर जो इंसानी अंगों से फ़र्नीचर और सजावटी चीज़ें बनाकर अपना घर सजाता था

Nripendra

Serial Killer Who Used Human Body Parts To Make household Items: इतिहास के कई पन्ने सीरियल किलिंग की खौफ़नाक घटनाओं से सने पड़े हैं. इनके बारे में पढ़ते ही या जानते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. देखा गया है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले या तो मनोरोगी (Psychopath) होते हैं या बदले की भावना उनके दिमाग़ पर ऐसी हावी हो जाती है कि वो एक के बाद एक कई हत्याओं को अंजाम दे डालते हैं.


इस कड़ी में हम आपको इतिहास के ऐसे सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ़ क़त्ल करता था, बल्कि इंसानी शरीर के अंगों से फ़र्नीचर और तरह-तरह की चीज़ें बनाया करता था.   

आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं ये आर्टिकल (Serial Killer Who Used Human Body Parts To Make household Items) 

एडवर्ड थियोडोर जैन 

allthatsinteresting

Serial Killer Who Used Human Body Parts To Make household Items: हम जिस सीरियल किलर की बात कर रहे हैं उसका नाम था एडवर्ड थियोडोर जैन, जिसे Ed Gein भी कहा जाता था. एडवर्ड अमेरिका के रहने वाला था और उसका जन्म 27 अगस्त 1906 को हुआ था. ऐसा माना जाता है कि एडवर्ड के बचपन में ही उसके माता-पिता अलग हो गए थे. इसका असर गंभीर रूप से एडवर्ड पर पड़ा और वो काफ़ी परेशान रहने लगा. धीरे-धीरे उसकी दिमाग़ी हालत ख़राब होने लगी. स्कूल से लेकर घर के आसपास उसका व्यवहार लोगों से अजीबो-ग़रीब रहता. वो स्कूल के पीछे एक जंगल में अपना ज़्यादातर समय बिताने लगा. इसी दिमाग़ी अवस्था के साथ एडवर्ड बड़ा होता है.    

जब कब्रिस्तान से शव गायब होने लगे

allthatsinteresting
allthatsinteresting

Serial Killer Who Used Human Body Parts To Make household Items: एडवर्ड के घर के पीछे एक कब्रिस्तान था. वहां एक अजीब-सी घटना घटी. ऐसा पता चला कि कब्रिस्तान से शव गायब हो रहे हैं. इस घटना के आसपास के लोगों को हैरत में डाल दिया था. जब पुलिस ने जांच की, तो एडवर्ड के घर की तलाशी भी ली गई. तलाशी के दौरान एडवर्ड के घर से कई शव बरामद किए गए. साथ ही वहां और भी अजीबो-ग़रीब बात पता चली. 

वहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि एक स्थानीय महिला के लापता होने के बाद 1957 में पुलिस तलाशी के दौरान एडवर्ड के घर में दाखिल हुई थी. जहां उस महिला के शव के साथ मानव शरीर के अंगों से बनाई गई तरह-तरह की चीज़ें मिली थीं.    
ये भी पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे ख़तरनाक ‘Serial Killers’, इनकी कहानी जानकर नहीं आएगी रातों को नींद

मानव अंगों से बनाता था चीज़ें 

allthatsinteresting
historyofyesterday
allthatsinteresting
allthatsinteresting

Serial Killer Who Used Human Body Parts To Make household Items: जब एडवर्ड के घर की तलाशी ली गई, तो देखा गया कि एडवर्ड ने इंसानी शरीर के अंगों के कई तरह की चीज़ें बनाई हुईं हैं. जैसे इंसानी चेहरे से बनाए गए Lampshade, इंसानी स्किन को उसने फ़र्नीचर पर लगाया हुआ था जैसे गद्दी लगाई जाती है. साथ ही उसने इंसानी त्वचा से दस्ताने भी बनाए थे. इसके अलावा उसने पुलिस को बताया था कि वो मृत मां के लिए इंसानी त्वचा से एक सूट भी बनाना चाहता था. 


20 नवंबर 1957 को पुलिस को एडवर्ड के घर से वो कुर्सी भी मिलती है, जिसे मानव त्वचा से सजाया गया था. इसके अलावा, जब एडवर्ड के किचन की जांच की गई, तो किचन में इंसानी खोपड़ी, शरीर के विभिन्न अंग और Mrs. Bernice Worden के कटे हुए शरीर के अंग बरामद किए गए थे. एडवर्ड ने पुलिस को बताया था कि उसने साल 1954 में मैरी हॉगन और 1957 में ब्रैनिस वॉर्डन को मारा था.   
ये भी पढे़ं: जानिए एक ऐसे सीरियल किलर के बारे में दिल दहलाने वाली बातें, जो बेचता था इंसानों का भुना मांस  

अस्पताल में हुई मौत 

popsugar

7 नवंबर 1957 को एडवर्ड को गिरफ़्तार किया गया. वहीं, बाद में उसे Central State Hospital भेजा गया है, जहां उसे Schizophrenia का मरीज़ घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसके घर को जला दिया गया था. वहीं, साल साल 1984 में अस्पताल में ही एडवर्ड की मौत हो गई थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मुगल सम्राट जहांगीर ने बनवाया था दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का, जानें कितना वजन था और अब कहां हैं
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
Old Photos Of Palestine & Israel: 12 तस्वीरों में देखें 90 साल पहले कैसा था इज़रायल और फ़िलिस्तीन
जानिए आज़ादी की लड़ाई में गांधी जी का सहारा बनने वाली ‘लाठी’ उन्हें किसने दी थी और अब वो कहां है
भारत का वो ‘बैंक’ जिसमें थे देश के कई क्रांतिकारियों के अकाउंट, लाला लाजपत राय थे पहले ग्राहक
आज़ादी से पहले के ये 7 आइकॉनिक भारतीय ब्रांड, जो आज भी देश में ‘नंबर वन’ बने हुए हैं