‘1 फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी तुझे’, जानिए क्या होता है कौड़ी, फूटी कौड़ी, दमड़ी, धेला और पाई का मतलब

Maahi

करेंसी कौड़ी, फूटी कौड़ी, दमड़ी, धेला और पाई: भारत (India) में समय-समय पर करेंसी (Currency) में बदलाव हुए हैं. मुग़लकाल से लेकर आज़ादी के बाद तक कई बार देश की करेंसी में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी. आज RBI अधिनियम 1934 के तहत मुद्रा जारी करता है. जनवरी 1938 में रिजर्व बैंक द्वारा 5 रुपये का पहला नोट जारी किया गया था. जबकि फ़रवरी-जून 1938 में 10 रुपये, 100 रुपये, 1000 रुपये और 10,000 रुपये के नॉट जारी किये गये थे.

ये भी पढ़ें: 1 रुपये का सिक्का बनाने में 1.2 रुपये खर्च होते हैं, जानिए घाटे के बावजूद इसे क्यों बनाया जाता है

tv9hindi

ब्रिटिश काल के दौरान 1 रुपये को पहली बार 30 नवंबर, 1917 को पेश किया गया था. इसके बाद 2 रुपये और 8 रुपये को भी जारी किया गया. लेकिन 1 जनवरी, 1926 को 8 रुपये को बंद कर दिया गया. अगस्त 1940 में 1 रुपया पुनः जारी किया गया. जबकि सन 1950 को पहला पोस्ट-इंडिपेंडेंस 1 और 1.2 पैसे के सिक्कों के साथ 1 और 2 आना भी जारी किये गए थे. तभी से रुपये को अधिकारिक रूप से भारतीय मुद्रा के रूप में स्वीकार किया गया.

आज हम आपको दशकों पीछे लेकर जाएंगे. जब भारत में रुपया, पैसा और आना से भी छोटी करेंसी कौड़ी, फूटी कौड़ी, दमड़ी, धेला और पाई चलन में थे. तब यही भारतवासियों की सबसे छोटी करेंसी हुआ करती थी. भारत में सबसे पहली मुद्रा (Currency) की इकाई ‘फूटी कौड़ी’ थी. चलिए जानते हैं आख़िर उस दौर में कौड़ी, फूटी कौड़ी, दमड़ी, धेला और पाई की क़ीमत रुपये से कितने कम होती थी!

sneputer

‘फूटी कौड़ी’ मिलकर बनती थी ‘कौड़ी’

3 फूटी कौड़ी = 1 कौड़ी,

10 कौड़ी = 1 दमड़ी,

2 दमड़ी = 1 धेला,

1 धेला = 1.5 पाई,

3 पाई = 1 पैसा,

4 पैसा = 1 आना,

16 आना – 1 रुपया

इस तरह फूटी कौड़ी से कौड़ी, कौड़ी से दमड़ी, दमड़ी से धेला, धेला से पाई, पाई से पैसा, पैसा से आना और आना से रुपया बनता था. भारत में जब 4 पैसे का 1 आना होता था तब 16 आने का 1 रुपया बनता था. उस समय 16 X 4 = 64 पैसे का 1 रुपया होता था. लेकिन जब रुपये का दशमलवीकरण किया गया यानि डेसिमल सिस्टम में बदला तो 100 पैसे का 1 रुपया बना. तब 16 आने का 1 रुपया उस समय 1 आना =1/16 रुपया यानी 1 आना = 6.25 पैसा हुआ.

facebook

ये भी पढ़ें- RBI हमसे पुराने कटे-फटे नोट लेकर उनका क्या करता है, जानिये पूरी जानकारी

इस हिसाब से 4 आने का मतलब 25 पैसा, 8 आने का मतलब 50 पैसा, 16 आने का मतलब 1 रुपया. हालांकि, सन 1957 में आना को Demonetized करके 5 पैसे का सिक्का जारी किया गया. लेकिन 5 पैसे का सिक्का भी साल 1994 में चलन से बाहर कर दिया गया.

twitter

भारत में आज़ादी के बाद 5 पैसा, 10 पैसा, 20 पैसा, 25 पैसा और 50 पैसे के सिक्के भी जारी किये गए थे. सिक्का अधिनियम, 1906 की धारा 15A के तहत भारत सरकार ने 30 जून, 2011 से देश में 25 पैसे और उससे कम मूल्य के सभी सिक्कों को चलन से बाहर कर दिया था. आज भारत में रुपये की सबसे  छोटी इकाई 50 पैसे का सिक्का है.

ये भी पढ़ें- ‘मैं धारक को…रुपये अदा करने का वचन देता हूं’ जानिए भारतीय करेंसी नोट पर ये क्यों लिखा होता है?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”