(World’s Beautiful Cemeteries): अक़्सर क़ब्रिस्तानों को देखते ही भूतहा ख़्याल मन में आते हैं. साथ ही मन उदास भी हो जाता है. बात वैसे तो सच है क्योंकि, जहां ज़िन्दगी को दफनाया गया हो और अपने रोए हों, वो जगह भला अच्छी कैसे हो सकती है. लेकिन, क़ब्रिस्तान भी सुन्दर हो सकते हैं. ताकि जब भी मृतक के परिजन देखें, तो उन्हें सुकून महसूस हो. देश-दुनिया में कई ऐसे कई खूबसूरत क़ब्रिस्तान हैं. जिन्हें दूर-दराज़ से पर्यटक देखने आते हैं. जिनकी बनावट और अनुभूति मन मोह लेने वाली है. हम आपको ऐसे ही कुछ क़ब्रिस्तान रूबरू कराएंगे, जिनकी बनावट आपका भी मन मोह लेगी.
चलिए, दुनिया की कुछ सुंदर क़ब्रिस्तान देखते हैं- (World’s Beautiful Cemeteries)-
ये भी पढ़ें: किसी महल से कम नहीं है दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत हॉस्पिटल, ये 15 तस्वीरें देखकर यही बोलोगे
1- पेरे-लचाइज़ कब्रिस्तान. यह क़ब्रिस्तान पैरिस (फ़्रांस) का सबसे बड़ा क़ब्रिस्तान है. जो 2.5 एकड़ में फैला हुआ है.
2- सपेंटा रोमानिया मैरी क़ब्रिस्तान. इसके रंग-बिरंगे पत्थरों पर हर इंसान की ज़िन्दगी के बारे में कहानियां लिखी हुई हैं.
3- वेवरले क़ब्रिस्तान. जो सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के सुमद्र के पास है. यह क़ब्रिस्तान 40 एकड़ में फैला हुआ है और क़ब्रिस्तान में 50000 क़ब्र हैं.
4- हाईगेट क़ब्रिस्तान इंग्लैंड का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है. जो पहली बार 1839 में खुला था.
5- टॉल साईप्रेस क़ब्रिस्तान (चिली). इस क़ब्रिस्तान में बिज़नेस विमेन सारा ब्राउन को दफ़नाया गया था.
6- ग्रीन- वुड क़ब्रिस्तान ब्रूक्लीन (न्यूयॉर्क) में हैं. यह क़ब्रिस्तान 478 एकड़ में फ़ैला हुआ है.
7- ग्रैनरी क़ब्रिस्तान बॉस्टन में हैं. कहा जाता है कि, यहां अमेरिकन ऐतिहासिक लोगों को दफ़नाया गया है.
8- ओकलैंड क़ब्रिस्तान एटलांटा में स्तिथ है.48 एकड़ में फ़ैला हुआ ये क़ब्रिस्तान लोगों के लिए पार्क भी बन चुका है.
9- दुनिया का सबसे भीड़भाड़ वाला कब्रिस्तान. इस कब्रिस्तान का नाम पुराना यहूदी कब्रिस्तान है और यह प्राग (चेक रिपब्लिक) में स्थित है.