यात्रीगण कृपया ध्यान दें, सवाल है कि 90s किड्स ट्रेन सफ़र के दौरान क्या करते थे? जवाब मज़ेदार हैं

Sanchita Pathak

सफ़र

लंबा सफ़र
ट्रेन का सफ़र

फ़्लाइट से यूं तो हम 2-3 घंटे में देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच जाते हैं, पर छुक-छुक करती, रुक-रुक कर चलती, गर्मी हो या सर्दी लेट की अनिवार्यता के साथ चलती ट्रेन के सफ़र की बात ही कुछ और थी. कहीं भी सामान एडजस्ट करना, बाथरूम भी जाने की जगह न होना क्योंकि उसमें लोग रहते थे, सीट एक्सचेंज. चाय वाले की ‘ख़राब से ख़राब चाय पीना’ वगैरह वगैरह. 

Rediff

बैठे-बैठे बावरा मन उड़ते-उड़ते पहुंच गया उन्हीं दिनों के बीच.


तो हमने पूछ लिया अपने सहकर्मियों से कि वो ट्रेन में कौन सी चीज़ पक्के से करते थे, जवाब काफ़ी हैरतअंगेज़ थे- 

1. मैं हर सफ़र में मुंह पर पानी के छिंट मारकर गेट पर खड़ी होती थी, ज़ोरदार हवा और पानी मस्त फ़ील देते थे. 

Telegraph

2. स्टेशन पहुंच कर सबसे पहले चेक करता था कि सीट के आस-पास कोई लड़की है या नहीं. 

India Rail Info

3. ट्रेन में ताली की आवाज़ आते ही सो जाने की एक्टिंग करना. 

Change.org

4. झालमुड़ी वाला आये या चिनिया-बादाम वाला सबकुछ ख़रीद कर खाना 

National Geographic

5. स्टेशन से क्रिकेट सम्राट ख़रीद कर ट्रेन में पढ़ना 

Outlook

6. चंपक, नंदन का लेटेस्ट एडिशन ट्रेन में ही ख़रीदना और पूरा पढ़ जाना. 

Amazon

7. हर स्टेशन पर उतरते थे और जब तक ट्रेन चल न दे उस पर नहीं चढ़ते थे. 

Koimoi

8. ट्रेन में होने वाली डिबेट्स में हिस्सा लेना और जब पैसेजर्स लड़ने लगे तो चुपचाप मज़े लेना.   

Lets Travel

9. सूसू तो जैसे-तैसे कर लेते थे पर पॉटी कभी नहीं. 

Scoop Whoop India

10. ट्रेन तो लेट होती थी तो साथ वालों के साथ मिलकर सिस्टम की बुराई करना 

Rediff

आप अपनी हरकतें, कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हो.  

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं