इन 15 Optical Illusions को देखिये, आपको अपनी आंखों देखी पर नहीं होगा यकीन

Abhilash

 Optical Illusion वाली फोटोज़ यानी ऐसी फोटोज़ जो आपके दिमाग़ को भ्रम में डाल दें. ये फोटोज़ इस तरह बनायी जाती हैं कि इसमें जो होता है वो नहीं दिखता. दिमाग़ चक्कर खा जाता है और वो कुछ और ही दिखा देता है. ऐसी फोटोज़ देखने में बड़ा मज़ा आता है क्योंकि दिमाग़ एकदम खुल जाता है.

आज हम ऐसी ही 15 तस्वीरें लेकर आये हैं जो आपके दिमाग़ को पूरी तरह से चकरा के रख देंगी. तैयार हैं आप?

ये भी पढ़ें: उन लोगों को मिलेगी सौ तोपों की सलामी, जो ये 24 फ़ोटोज़ एक बार में बिना आंख मसले हुए देख सकते हैं

1. समानांतर रेखाएं

rd

ये लाइन्स हो सकता है आपको आड़ी-तिरछी लग रही हों मगर असल में ये समानांतर हैं. भई आपको हमारी बात पर पर यकीन ना हो रहा हो तो पटरी रख कर चेक कर लीजिये.

2. घूमते हुए बीज 

rd

इस फ़ोटो में कई सारे बीज सजा कर रखे गए हैं. आपको ऐसा लगेगा कि ये बीच घूम-घूम कर घूमर गाने में नाच रहे हैं, मगर ऐसा नहीं है. बीच अपनी जगह चुपचाप रखे हैं. अरे सच्ची!

3. छुपी हुई बात?

rd

इतने उसमें अगर बात ना छुपाई जाए तो मज़ा कहां आएगा. इस वाली तस्वीर में एक बात लिखी हुई है. जल्दी पढ़िए ये छुपा हुआ मैसेज बड़ी जल्दी गायब होता है.

4. बड़ी खिड़की कौन सी?

इस वाली फ़ोटो में 2 खिड़कियां हैं. आपको बताना है कि इसमें से बड़ी वाली खिड़की कौन सी है? सोच लिया आपने? चलिए आपको बता ही देते हैं कि दोनों खिड़कियां एक ही नाप की हैं. 

5. उभरा हुआ या धंसा हुआ?

rd

बताइये इस फ़ोटो में बनी हुई डिज़ाइन उभरी हुई है या नीचे धंसी हुई. बार बार देखिये और सोचिये.

ये भी पढ़ें: दिमाग़ की बत्ती गुल हो जाएगी क्योंकि दिल्ली में खुल गया है देश का पहला ‘Museum Of Illusions’  

6. ये काले Dots कहां से आ रहे हैं?

इस फ़ोटो में सफ़ेद Points पर काले Dots आ रहे हैं. लेकिन उन्हें गौर से देखो तो गायब हो जाते हैं. हैं ना ऐसा?

7. चकरी 

इस इमेज में कई सारे गोले बने हुए हैं. लगता है कि ये चकरा रही हैं मगर असल में इस तस्वीर में कोई हरकत नहीं हो रही है हां इसे देख कर सर चकरा रहा है वो अलग बात है.

8. कौन सा नीला Dot बड़ा है?

rd

इस वाली फ़ोटो में 2 नीले Dots को कई सारे काले Dots ने घेर रखा है. देखने से 1 नीला Dot छोटा और दूसरा बड़ा  लगता है मगर ऐसा नहीं है. दोनों बराबर हैं.

9. घूमती हुई दुनिया

rd

खा गए चक्कर आप भी? लग रहा है ना सब घूम रहा है? मगर सब रुका हुआ है. 

10. कौन सी लाइन बड़ी है?

rd

ऊपर 2 Lines हैं. एक बड़ी और एक छोटी, बताइये तो कौन सी बड़ी है और कौन सी छोटी? अगर आपने कहा कि ऊपर वाली बड़ी है और नीचे वाली छोटी तो बधाई! आप गलत हैं. दरअसल दोनों लकीरें बराबर हैं.

11. घूमता गोला

rd

इस वाली तस्वीर को देखकर लगेगा कि ये गोला घूम रहा है और घूमते ही जा रहा है. मगर ऐसा नहीं है. सिर्फ़ आपका दिमाग़ ही ऐसा दिखा रहा है. ये तस्वीर पूरी तरह से रुकी हुई है.

12. ये बॉल कहां जा रही है?

rd

इस तस्वीर में ऐसा लगता है कि बड़ी सी बॉल के नीचे की जमीन खिसक रही है और बॉल धीरे धीरे ऊपर जा रही है. मगर इस बार भी आपका दिमाग़ आपके साथ खेल रहा है. बॉल और जमीन एक जगह ही हैं.

13. बताइये कितने रंग हैं?

rd

इस तस्वीर में बताइये कितने रंग हैं? आपमें से ज़्यादातर लोग कहेंगे 4 पर असल में इसमें सिर्फ़ 3 ही रंग- गुलाबी, संतरी और फिरोजी हैं. एक बार आप इसे ध्यान से देखिये.

14. टेढ़ी-मेढ़ी लकीरें

rd

इन टेढ़ी मेढ़ी लकीरों ने पूरा ही भसड़ मचा रखा है. मगर जानते हैं ये लकीरें असली में समानांतर हैं. यकीन करना मुश्किल होता लेकिन आपकी आंख आज ही पहले भी धोखा दे चुकी है तो आपको यकीन कर लेना चाहिए.

15. किस फल का रंग गहरा है?

इस फ़ोटो में काली और सफ़ेद पट्टी में दो फल बने हुए हैं. आप बताइये किस फल का रंग गहरा है और किसका हल्का? अगर आपने जवाब सोच लिया है तो बताते हैं आपको कि दोनों एक ही रंग के हैं. हां हां आप कहेंगे कि ऐसा नहीं हो सकता. यकीन ना हो तो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: ये 18 Optical Illusions बता रहे हैं कि आंखों का देखा हुआ हमेशा सच नहीं होता

 तो? कैसा लगा आपको ये तस्वीरें देख कर? दिमाग़ घूमा ना? कमेंट करके बताइये हमें कि आपको सबसे बेहतरीन कौन सी तस्वीर लगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं