इन 15 लोगों के दिन इतने ज़्यादा बुरे गए कि इन्हें देखकर आपको अपना दुःख कम लगने लगेगा

Abhilash

People Having A Worse Day Than You

3 Idiots में एक सीन आता है जब फ़रहान कहता है, “Human Behavior के बारे में हमने कुछ जाना. दोस्त Fail हो जाए तो दुःख होता है लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो और ज़्यादा दुःख होता है.” वैसे ही अगर आपका दिन बेकार जा रहा है लेकिन आप देख लें किसी और का दिन आपसे बेकार जा रहा है तो तसल्ली सी हो जाती है. 

अब अगर आपका दिन बेकार जा रहा है तो आप एकदम सही जगह आये हैं. आपको ये तस्वीरें देखकर अच्छा लगने वाला है. क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसे ही 15 लोगों की फ़ोटोज़ लेकर आये हैं जिनके दिन इतने ज़्यादा ख़राब जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप को अपने दुःख कम लगने लगेंगे.

ये भी पढ़ें: इन 15 प्रोडक्ट्स को ख़रीदते वक़्त इनकी स्पेलिंग ज़रूर चेक कर लें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं

1. लेके चलो बड़ी गाड़ी, ऐसा तो होना ही था!

topspeed

2. रोने का एक ये भी नुकसान हो सकता था, आपको पता था?

comedycom

3. और इसी के साथ चाभी भी गयी और टायर भी 

comedycom

4. ये जिसने भी रायता फैलाया है ना, उसक दिन कितना ज़्यादा बुरा जा रहा होगा!

comedycom

5. बिल्ली को टॉयलेट में अकेला छोड़ दोगे तो ये सब तो होगा ही

winkgo

6. और ये हील हो गयी Perfectly Fit

winkgo

ये भी पढ़ें: डर को साइड में रखकर ही ये 18 अजीबो-ग़रीब तस्वीरें देखना, वरना हो जाएगी गड़बड़  

7. एक साथ कई कपड़े गए 

thechive

8. अरे रे रे रे.. इससे ज़्यादा Worse Day और क्या हो सकता है!

ebaumsworld

9. अरे बाप ये, जान हलक तक आ गयी 

ebaumsworld

10. ये महाशय बारिश में घर आये तो देखा छत से पानी टपक रहा था और सीधा Laptop पर गिर रहा था.

boredpanda

11. खाना बनाते बनाते ढक्कन चटक गया. अब सबको पता है कि इसे हिलाते ही क्या होने वाला है.

reddit

12. आपको कैसा लगेगा जब आपको पता चले कि आपके घर की छत आपकी कार में गिर गयी है. दोगुना नुकसान! ये तस्वीर किसी ने Reddit में डाली.

reddit

13. और फिर गिर गया Lunch 

thechive

14. घर में कुछ ऐसे घुस गया पानी और हो गया सत्यानाश

boredpanda

15. और ये गयी भरी हुई Perfume की Bottle

boredpanda

ये भी पढ़ें: ख़ुराफ़ाती दुनिया के इन 15 कांडी कलाकारों की क्रिएटिविटी आपको सच में हैरान करके रख देगी

तो? कैसा लग रहा है आपको इन 15 तस्वीरों को देखकर? कुछ अच्छा लगा? दिल को तसल्ली मिली कि आपके साथ जो हो रहा है वो बुरा नहीं है बल्कि तुलना की जाए तो कम ही नुकसान वाली बात है. साथ ही ये तस्वीरें 3 इडियट्स वाली फ़रहान की कही बात को भी सच साबित करते हैं. People Having A Worse Day Than You की और तस्वीरें आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें