इन 15 महा अश्लील लोगों की ऊल-जलूल हरक़तों को देख कर आप अपने आंख-नाक-कान सब बंद कर लेंगे

Maahi

Funny Pictures: इंसान अक्सर गलतियां करने से बचने की की कोशिश करता है. लेकिन दैनिक जीवन में न चाहते हुए भी कुछ चीज़ों हो जाती हैं, जो दूसरों की हंसी का कारण बन जाती हैं. इन पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता. इस दौरान कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो करना तो कुछ क्रिएटिव चाहते हैं, लेकिन अनजाने में उनसे कुछ ऐसा हो जाता जिसे देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं और ये ख़ुद भी हंसी का पात्र बन जाते हैं. इस दौरान कुछ चीज़ें तो इतनी अश्लील बन जाती हैं कि लोगों को अपने आंख-कान तक बंद करने पड़ जाते हैं.

चलिए आज आप भी दुनिया के कुछ ऐसे ही महाअश्लील लोगों की हरकतें देख लीजिए-

1- स्पीड और किलोलीटर को गौर से देखिए.

pupperish

ये भी पढ़ें- आलसपन और जुगाड़ के ज़बरदस्त कॉम्बो ने इन 15 लोगों को बना दिया है जुगाड़ू नंबर वन

2- Katie क्या कर रही है?

pupperish

3- इनके अंदर क्रिएटिविटी का कीड़ा है 

pupperish

4- ये ग्राफ़िक वाले भी न बड़े शैतान होते हैं.

pupperish

5- निहायत ही अश्लील.

pupperish

6- कुछ समझ आया?

pupperish

7- अरे कहना क्या कहते हो?

pupperish

8- अश्लील इंसान… ऐसा नाम कौन रखता है.  

pupperish

ये भी पढ़ें- बाइक और कार का सही इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, इन 15 लोगों से सीखिए

9- लाइट ने धोखा दे दिया.

pupperish

10- एक गेमर का नेक्स्ट लेवल दिमाग़.

pupperish

11- दीवार पर सींग मारकर अंदर घुसना है क्या?

pupperish

12- समझने वाले समझ गए हैं.

pupperish

13- Sign Bandit…

pupperish

14- ये किसकी हरकत है भाई!

pupperish

15- क्या समझे?

pupperish

अगर आप भी थोड़ा सा दिमाग़ लगाओगे तो सब समझ आ जायेगा.  

ये भी पढ़ें- ये 15 लोग रिश्ते में जुगाड़ुओं के भी फूफ़ा लगते हैं और इनका नाम है ‘जुगाड़ू नंबर वन’

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें