पूरी दुनिया में 7 अरब से भी ज़्यादा लोग हैं और जितने तरह के लोग उतनी तरह की आदतें. लेकिन क्या हो कि हम कहें कि दुनिया भर के पापा लोगों की एक आदत एकदम एक जैसी होती है तो? आपको यकीन नहीं होगा ना? आपको बताएं कि जाने अनजाने में दुनिया भर के पापा एक जैसे ही टीवी देखते हैं. आपको इस बात का यकीं नहीं हो रहा होगा ना? हम लेकर आये हैं ऐसी ही 17 तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे, “अरे हां, मेरे पापा भी ऐसा ही करते हैं;”
ये भी पढ़ें: इन 16 लोगों ने शरीर पर टैटू नहीं, मूर्खता की पहचान गुदवाई है. तस्वीरें देख दिमाग़ भन्ना जाएगा
1. 40 मिनट से खड़े खड़े न्यूज़ देखते पापा
2. इनके पापा खड़े खड़े Movie देख रहे हैं
3. अरे बैठ जाइये पापा
4. अब्बा नहीं मानेंगे, बैठ के टीवी देखने के लिए
5. लीजिये, एक और पप्पा को देखिये
6. ये क्यों होता है?
7. क्या News ऐसे ही देखि जानी चाहिए?
ये भी पढ़ें: इन 10 तस्वीरों में देखें कैसे Fashion के नाम पर एक मासूम Jeans की रेड़ पीट दी गई है
8. जूनून हो तो ऐसा
9. सारे पापाओं की यही आदत
10. साथ में ये भी खेल रहे हैं
11. Sports देखते वक़्त Energy तो देखिये
12. News के साथ कार्टून भी खड़े-खड़े ही देखना है
13. ये पप्पा तो डरा दें
14. घर तो घर, बाहर भी
15. इतने क़रीब से TV देखना आंखों के लिए घातक हो सकता है
16. बैठ जाइये पप्पा, थक जायेंगे
17. ये क्या पोज़ है पापा लोगों के टीवी देखने का?
ये भी पढ़ें: इन 16 चोमू लोगों ने जुगाड़ के नाम पर ऐसी गंध फैलाई कि देखने वाला देखता रह जाए
है न? आपके पापा भी कई बार ऐसे ही टीवी देखते होंगे. वाकई दुनिया चाहे जितनी बड़ी हो, लोगों की कुछ आदत एक जैसी ही होगी.