हर इंसान सुबह उठते ही बेहतर दिन की कामना करता है. पर कभी-कभी न चाहते हुए भी दिन बेहतर नहीं हो पाता. हालात ऐसे बन ही जाते हैं कि चीज़ों पर हमारा काबू नहीं होता है. इसके बाद चीज़ें वैसी होती चली जाती हैं, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. थोड़े टाइम पहले कुछ लोग भी बुरे दिन का शिकार बन गये.
उनकी हालत देख कर ऐसा लगा कि भगवान ने इनके साथ बहुत ही ग़लत किया. मलतब उन्हें लेकर बहुत ही दुख हुआ, लेकिन उतनी ही हंसी भी आई. चलिये आप बुरे दिन के पीड़ित लोगों के दुख में शामिल हो जाइये.
1. Dog का मूड कभी भी ख़राब हो सकता है.
2. अरे यार क्या सीन हो गया…!
3. ये नौकरी नहीं है आंसा.
4. घर है या भैंस का चट्टा.
5. ये कौन सा स्टाइल है भाई!
6. जिसका भी पासपोर्ट है, उसे टेंशन तो हुई होगी न!
7. कतई ख़तरनाक मंज़र.
8. बड़ा ही भयानक सीन.
9. कैसे-कैसे दिन देखने पड़ते हैं लोगों को!
10. आंखों की गुस्ताखियां माफ़ हों.
11. ये क्या लोचा है?
12. नाम में बहुत कुछ रखा है.
13. ये मौसम का जादू है मितवा.
14. संभल के काटना था न.
15. ओह.,. ओह.., पलट गई.
16. बेचारी के साथ बड़ा बुरा है.
17. ये ठीक नहीं हुआ.
18. धूप से बच कर.
19. ये कैसा First Ad था?
20. दुख दाई है!
भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाए.