भारत एक ऐसा देश है, जिसके कोने-कोने में क्रिएटिविटी भरी पड़ी है. चाहे वो आर्ट में हो, खाना बनाने में हो, सिलाई-कढ़ाई-बुनाई कुछ भी यहां पर हर काम पूरी क्रिएटिविटी के साथ होता है. तो फिर रोड और वाहन कैसे बच जाएं? यहां की रोड्स और वाहनों पर होने वाली क्रिएटिविटी नोटिस की है कभी, किसी ट्रक के पीछे लिखी लाइंस पढ़ी हैं, बहुत फ़नी होती हैं. नहीं पढ़ी हैं, तो अब पढ़ लो और मुस्कुरा लो.
पढ़ कर अगर मुस्कुराहट चेहरे पर आई हो, तो कमेंट बॉक्स में बताना ज़रूर. Humor से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.