कभी कभी न दिमाग़ बेवजह ख़राब हो जाता है. वो भी इतनी छोटी सी बात पर, जिसका कोई सेंस नहीं बनता है. वैसे आज राइटर का मूड भी ख़राब हो चुका है. नहीं… नहीं… Boss की डांट से नहीं. आज मूड बॉस ने नहीं, झल्ले डिज़ाइनर्स ने ख़राब किया है. पता नहीं, इन लोगों को डिजाइनर्स की डिग्री दी किसने थी. न इधर देखा न उधर. बस मुंह उठ कर कुछ भी डिज़ाइन बना दिया. वैसे डिज़ाइन तो हाथ से बनते हैं.
Ufff… गु़स्से में इन महान लोगों के लिये कुछ भी निकल रहा है. चलो जब मेरा मूड ख़राब है, तो इस काम में आप भी हाथ बांट लो. जहां कहां रहे हो, तस्वीरें तो देख लो
1. कहना क्या चाहते हो भाईयों?
2. हे भगवान उठा ले इसे और कहीं पटक दे!
3. जिसका भी आईडिया है, बहुत ही घटिया
4. बस यही दिन दिखने बाकी थे
5. लगता है हमारी तरह बनाने वाले का मूड भी ख़राब रहा होगा
6. काफ़ी ख़तरनाक!
7. गये पैसे पानी में
8. कुछ काम वाम नहीं था क्या यार!
9. बहुत बेकार है यार…
10. ये पैर है या कुछ और?
11. अरे मोरी मईया ये क्या लिखा है!
12. रायता फ़ैला दिया!
13. अति भयानक
14. इसे पहनना कैसे है?
15. ये कौन सा फ़ैशन है Dude!
16. फ़ैशन के नाम पर मज़ाक
17. अरे… राम… राम…
18. महावाहियात डिज़ाइन पहनता कौन है?
19. बनाने वाले को नमन!
20. इनका मुंह थूर देना चाहिये
अब बताओ तस्वीरें देख कर गरियाने का मन कर रहा है न?