बच्चे काफ़ी उत्सुक होते हैं. जीवन में चीजें कैसे काम करती हैं, ये जानने की उनमें बहुत प्यास होती है. उनमें हर बात जानने की गहरी जिज्ञासा होती है. भले ही वो इन बातों को पूरी तरह समझ न सकें.
कई शोधों में ये साफ़ हुआ कि जानने-समझने की चाहत बच्चों को ज़्यादा सजग बनाती है. तो इसी संदर्भ में हम लाए हैं कुछ ऐसे मज़ेदार तथ्य जिनको जानकर उनका मुंह आश्चर्य से खुला रह जाएगा:
1. चींटिया जब मर जाती है तो वे ऐसी फ़ेरोमोन्स छोड़ती है जिससे दूसरी चींटियां आकर्षित होती हैं और वो उनके मृत शरीर को अपने कब्रिस्तान ले जाती हैं.
2. लॉटरी जीतने की तुलना में आप पर बिजली गिरने और शार्क द्वारा काटे जाने की संभावना ज़्यादा होती है.
3. आप एक बार ताली बजाइए, एक सेकंड बाद फिर ताली बजाइए. दोनों ताली के बीच का फ़ासला- 30,000 मील होता है. ऐसा अंतरिक्ष में पृथ्वी की गति के कारण होता है.
4. ज़ेब्रा के एक समूह को Dazzle कहा जाता है जबकि जिराफ़ के एक समूह को Journey कहा जाता है.
5. पानी में सोते वक़्त उदबिलाव कभी-कभी एक-दूसरे का हांथ पकड़ लेते हैं ताकि वो समुद्र में तैरते-तैरते बह न जाए.
6. घर में आपकी कितनी सुगंध बची है इसका अंदाज़ा लगा कर कुत्ते जान जाते हैं कि आप कब घर लौटने वाले हैं, अगर आप एक ख़ास दिनचर्या फ़ॉलो करते हैं.
7. एक छोटा भूरा चमगादड़ एक घंटे में 1000 मच्छरों को खा सकता है.
8. कछुए अपने Butts से सांस ले सकते हैं!
9. वर्षा की गंध, मिट्टी में पाए जाने वाले जीवाणुओं और वर्षा के जल के बीच होने वाली प्रतिक्रिया के फलस्वरूप निकली गैसों के कारण होती है. इसे Petrichor कहा जाता है.
10. शार्क वास्तव में इंसानों को खाना पसंद नहीं करते हैं. अधिकांश शार्क इंसानों को जिज्ञासा से काटते हैं या किसी व्यक्ति के अनजाने में उकसाने के कारण.
11. अगर आप किसी जानवर के सामने उसके जैसी आवाज़ निकालते हैं तो इस बात की काफ़ी संभावना होती है कि वो आपको वापस जवाब देगा. भेड़ और टर्की इस बात का अच्छा उदाहरण हैं.
12. ऑक्टोपस के पास 3 दिल होते हैं और साथ ही उनके 8 हाथ होते हैं. उनका ख़ून भी नीला होता है.
13. ‘Pacific Ocean’ में प्रत्येक ‘C’ का उच्चारण अलग-अलग तरीके से होता है.
14. मुर्गे-मुर्गियां डायनासोर के वंशज हैं. चिकेन नगेट खाने से पहले ज़रा इस बात पर ध्यान दीजियेगा.
15. लंबे शब्दों के डर को Hippopotomonstrosesquippedaliophobia के रूप में जाना जाता है.
16. खोजे जाने के बाद से अब तक प्लूटो सूर्य का एक चक्कर भी नहीं पूरा कर पाया है.
17. हाथियों के विशेष कब्रिस्तान होते हैं और अपने साथी हाथियों के मरने पर वो वहां शोक मनाते हैं.
18. शून्य के नीचे भी नंबर होते हैं.
19. धरती पर ऐसी तितलियां हैं जो शिकारियों द्वारा खाए जाने से बचने के लिए मोनार्क तितलियों के पैटर्न की नकल करती हैं, क्योंकि मोनार्क तितलियां ज़हरीली होती हैं और शिकारी उन्हें खाने से बचते हैं. प्रकृति में इसे मिमिक्री कहा जाता है.
20. जिस ऑक्सीजन से हम सांस लेते हैं ये वही ऑक्सीजन है जो प्राचीन काल से यहां मौजूद है. दूसरे शब्दों में, आप जिस हवा में सांस लेते हैं ये वही हवा है जिसमें किसी समय डायनासोर सांस लेते थे.
21. ब्रोकोली मानव-निर्मित है. इसे इंसानों ने जंगली पत्तागोभी से अलग कर नई नस्ल का रूप दिया. ये स्वाभाविक रूप से नहीं आया है बल्कि इंसानों से इसे बनाया है.
22. जब आप रात में आकाश को देखते हैं और आपको एक तारा दिखता है, ये इसलिए क्योंकि प्रकाश का एक छोटा सा कण, जिसे फ़ोटॉन कहा जाता है वो तारे से बाहर निकलता है और अंतरिक्ष और समय की विशाल दूरी तय करते हुए अब आपकी आंखों तक पहुंचता है. जब भी आप किसी तारे को देखते हैं तो दरअसल आप उस तारे के प्राचीन अवतार को देख रहे होते हैं.
23. कुछ चींटियां अपने शहद के लिए Aphid पालना सीख सकती हैं जैसे इंसान दूध के लिए गायों को पालता है.
24. मनुष्य किसी भी अन्य जानवर की तुलना में अधिक समय तक दौड़ सकता है.
25. जेलीफ़िश की कुछ ऐसी प्रजातियां हैं जिनको कुछ वैज्ञानिक अमर मानते हैं. सिर्फ़ बीमारी या चोट से उनकी मौत हो सकती है.
26. हम कल का अनुभव कभी नहीं कर पायेंगे क्योंकि जो वक़्त “कल” होगा, वास्तव में वो उस वक़्त में “आज” होगा.
27. पेड़ों की तुलना में शार्क पृथ्वी पर ज़्यादा लंबे समय से हैं.
28. ब्रह्मांड के मानकों के अनुसार आप लाखों चीज़ों से अधिक मज़बूत और कमज़ोर हैं.
29. आप अपनी कोहनी को चाट नहीं सकते.
था न मज़ेदार? तो फिर शेयर कीजिये जनाब.