ये 7 मौक़े साबित करने के लिए काफ़ी हैं कि दुनिया उल्लू बनाने के लिए 1st April का इंतज़ार नहीं करती

Syed Nabeel Hasan

Happy April Fools Day. उल्लू बनाने के लिए ये दिन बस एक औपचारिकता है. क्योंकि उल्लू बनाने के लिए हम कोई ख़ास दिन या तरीक़ का इंतज़ार थोड़ी न करते हैं! भारतीय मीडिया, घंटों स्मार्टफ़ोन पर चिपके रहने की लत, अंधविश्वास की वजह से हमें, हर कोई Fool बना कर चल देता है. मानते हैं कि नहीं!

अगर नहीं मानते, तो ज़रा इस लिस्ट पर नज़र डालना. ख़ुद को शातिर कहने वाले भी इन मौकों पर बन गए अप्रैल फूल:

1) जब ‘भाई’ ने कहा ‘मुझे लड़की मिल गयी’

क़सम से, फ़ीमेल फैंस का चेहरा देखने वाला था. शुक्र है, भाई अपने फ़िल्म के लिए लड़की मिलने की बात कर रहे थे वरना हक़ से Single वाले सख़्त लौंडे भी पिघल जाते.

2) जब हमें गंभीरता से समझाया गया कि 2000 वाले नए नोट में GPS चिप है

मोहतरमा, सिग्नल सीधा अंतरिक्ष न पहुंच जाएं. अाइला जादू !

https://www.youtube.com/watch?v=ehLzLZxCrbU

3) जब पता चला WWE के मशहूर रेसलर Undertaker असल में ‘आनंद दात्रेकर’ है

4) सच बताना. ये जो दिवाली पर NASA वाली फ़ोटो आयी थी, तुमने भी फ़ॉरवर्ड करी थी न?

5) और हां ये वाली ख़बर. उल्लू बने तो क्या हुआ, कुछ क्षण के लिए गर्व तो हुआ. है न?

6) क्या हुआ ? Whatsapp अभी तक नीला नहीं हुआ ?

7) इनका क्या कहना. इन्हें तो April Fools Day का ब्रैंड एम्बेसडर होना चाहिए. 

Free Wifi, बैंक में 15 लाख रुपये और आलू डाल कर सोना निकलने वाली मशीन. हद है यार !

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं