अफ़्रीका भी पहुंचा इंडियन जुगाड़. व्हीलचेयर पर बैठा ये शख़्स ट्रक को पकड़ कर हाईवे पार कर गया

Syed Nabeel Hasan

जुगाड़ की रेस में हम भारतियों से आगे कोई नहीं रह सकता. लेकिन ये टैलेंट अब सिर्फ़ हमारे देश में ही नहीं रहा, विदेश भी पहुंच गया है.

इसका जीता-जागता सबूत है दक्षिण अफ़्रीका का ये ताज़ा-तरीन वीडियो जो काफ़ी वायरल हो रहा है. देखिये कैसे व्हीलचेयर पर बैठा ये शख़्स एक तेज़ रफ़्तार से दौड़ते ट्रक का बम्पर पकड़ कर अपनी मंज़िल पहुंच गया.

किसी बड़े व्यस्त हाईवे की इस वीडियो को देख कर लोग हैरान भी हो रहे हैं कि बिना डरे, कितनी बेफ़िक्री से ये जनाब अपना रास्ता तय कर लेते हैं.

Fox News के अनुसार, ये घटना दक्षिण अफ़्रीका के Pretoria के पास की है. वायरल हुई इस वीडियो को देख कर वहां के रोड ट्रैफ़िक मैनेजमेंट ने लिखा,

एक ऐसा देश जहां सड़क दुर्घटनाओं की वजह से हर वर्ष 14000 लोगों की मृत्यु हो जाती है, वहां ऐसी घटना स्वीकार्य नहीं है. इस ख़तरनाक व्यवहार की हम निंदा करते हैं.

ख़ैर, अभी तक ये बात साफ़ नहीं हो पायी है कि आख़िर ये इंसान था कौन. कुछ लोगों का कहना है कि वो इसे जानते हैं और अक्सर वो ऐसे स्टंट्स करता हुआ देखा जा चुका है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.


जो भी हो, पेट्रोल बचने का जुगाड़ इसने सही निकाल लिया!

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं