देशभर की महिलाएं अपनी सबसे बढ़िया साड़ी की फ़ोटो, ट्वीट कर रही थीं. तस्वीरों के साथ #SareeTwitter का भी इस्तेमाल किया जा रहा था. इस ट्रेंड में आम लोगों के साथ ही सेलेब्स, पत्रकार और नेताओं ने भी हिस्सा लिया.
#SareeTwitter के बाद बंदे भी जोश में आ गए. ऐसे कैसे ट्रेंड से पीछे रह जाते. तो उन्होंने भी अपनी अच्छी फ़ोटोज़ डालना शुरू किया और साथ में #BeardTwitter का इस्तेमाल किया.
पेश है कुछ बेहतरीन ट्वीट्स-
आप भी अपनी साड़ी या दाढ़ी में तस्वीर कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.