पैरोडी तो समझते होंगे न आप! जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूं कि पैरोडी वो चीज़ होती है जिसमें हम किसी भी मशहूर चाहे वो कोई गाना, फ़िल्म, कोई इंसान आदि के व्यक्तित्व को बढ़ा-चढ़ा कर मज़ाकिया तरीके में लोगों का मनोरंजन करने के लिए पेश करते हैं.
तो इसी मकसद से ट्विटर पर अरबपति मुकेश अंबानी का एक पैरोडी अकाउंट बनाया गया. वर्तमान में मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए और इसी आधार पर उस ट्विटर हैंडल से बड़े फ़नी ट्वीट हो रहे हैं, जिसे हज़ारो लाइक और सैकड़ों री-ट्वीट मिल रहे हैं.
आप कुछ बेहतरीन सैंपल देखिए.
आपको बता दें कि ये अकाउंड लगभग एक सप्ताह पहले बना और इतने कम समय में इसके 5 हज़ार फ़ॉलोवर्स हो गए.