शेर का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों की हवा टाइट हो जाती है, ख़ासकर तब जब सामने से बब्बर शेर आ जाए. लेकिन अमेरिका में एक महिला के सामने जब बब्बर शेर आया तो वो उसे देखकर डांस करने लगी.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला पहले तो ख़ुद शेर के पास जाती है फिर उसे घूरने लगती है. जब शेर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो वो उसके सामने डांस करने लगी.
मामला अमेरिका के न्यू यॉर्क स्थित Bronx Zoo का है. ये महिला भी अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां घूमने आई हुई थीं. इस दौरान जब सब लोग Zoo में शेर को देख रहे थे तभी ये महिला सुरक्षा चक्र को लांघकर शेर के करीब जा पहुंची. महिला की किस्मत अच्छी थी कि शेर ने इस पर हमला नहीं किया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
CNN से बातचीत में Bronx Zoo के प्रवक्ता ने कहा कि, महिला ने एक गंभीर कदम उठाकर Zoo के नियमों का उल्लंघन किया है जो गैरकानूनी भी है. इसके चलते महिला को गंभीर चोट लग सकती थी या उसकी मौत भी हो सकती थी.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग महिला के इस कदम की आलोचना तो कुछ उसकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं-