PUBG Mobile के बैन के बाद जिस गेम की दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही है वो है Among Us. लोगों की ज़बान पर Imposter, Task, Sus जैसे शब्द चढ़ गए हैं. अब लोग ‘चिकन डिनर’ नहीं कर रहे हैं, बल्कि इम्पोस्टर को बाहर निकाल रहे हैं.
अब जब ये हो रहा है तो मीम बनाने वाले कैसे पीछे रहते. Among Us खेल कर लोगों ने ख़ूब मीम बनाये. आप भी देखिये और हंसिये.