बॉलीवुड के गानों की पूरी दुनिया फ़ैन है. ऐसे ही एक बॉलीवुड फ़ैन का एक वीडियो बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया पर देखने को मिला. इस वीडियो में एक शख़्स न्यूयॉर्क की गलियों में हिंदी गानों पर डांस करता दिखाई दे रहा है. ये वीडियो आनंद महिंद्रा को ख़ूब पसंद आया और वो ख़ुद को इसकी तारीफ़ करने से रोक नहीं पाए.
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया: ‘Sunday Laugh’ और लिखा- कम से कम अगली बार जब मैं Manhattan की गलियों में हिंदी गानों पर डांस करूंगा तो ख़ुद को अकेला नहीं पाऊंगा.
इस वीडियो को फ़ेमस यूट्यूबर और कॉमेडियन QPark ने यूट्यूब पर पिछले साल शेयर किया था. इस वीडियो में वो ‘बोले चूड़ियां’, ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘धूम मचा ले’, ‘शीला की जवानी’, ‘हबीबी’ जैसे गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.
लेकिन आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट ने इस वीडियो को फिर से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इंटरनेट पर लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ़ करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों ने तो आनंद महिंद्रा को ही डांस करते हुए देखने की इच्छा जाहिर कर डाली. आप भी देखिए:
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद यूट्यूबर QPark का भी रिप्लाई आया है.
इस वीडियो को देखकर हमारी हंसी अब भी नहीं कंट्रोल हो रही है. ये वीडियो है ही इतना फ़नी.