विकास दुबे के एनकाउंटर पर आनंद्र महिंद्रा हुए ट्रोलिंग का शिकार, ट्विटर पर ली जा रही मौज

Abhay Sinha

यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया. इस ख़बर के आते ही सोशल मीडिया पर एनकाउंटर के रियल और फ़ेक होने को लेकर बहस छिड़ गई. तमाम तरह के आरोप लग रहे हैं.  

dnaindia

हालांकि, इन सबके बीच एक अलग ही क़िस्म की तफ़रीबाज़ी शुरू हो गई है. ट्विटर पर लोगों ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को ग़ज़ब ट्रोल करना शुरू कर दिया है.   

thehindu

दरअसल, पुलिस की एनकाउंटर थ्योरी कहती है कि जब गैंगस्टर विकास को कानपुर ला रहे थे, तब ही बीच रास्ते में गाड़ी पलट गई. बस यहीं लोगों को कलाकारी करने का मस्त मौका मिल गया. काहे कि जो गाड़ी पलटी थी, वो महिंद्रा टीयूवी 300 थी.   

twitter

फिर जो ट्विटर पर आनंद महिंद्र की हौंक के ख़िंचाई शुरू हुई है, अब क्या ही कहें… आप ख़ुद ही देख लीजिए.  

बेचारे महिंद्रा साहब भी सोच रहे होंगे कि ससुरा तुम लोगों को इत्ती गाड़ियों में हमारी गाड़ी ही मिली थी ‘पलटने या पलटवाने’ के लिए. मतलब अपराधी नहीं बंद कर पाए तो धंधा ही बंद करवाने पर तुल गए. ग़ज़ब हाल है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं