अनन्या पांडे ने अपने ‘स्ट्रगल’ की बात कही और न ये सिद्धांत चतुर्वेदी से बर्दाशत हुआ, न मीमर्स से

Sanchita Pathak

राजीव मसंद का The Newcomers Roundtable 2019 चल रहा था. अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, विशाल जेठवा, अभिमन्यू दसानी, सलोनी बत्रा और गीतिका वैद्य इसमें शामिल थे. अलग-अलग विषयों पर बातें चल रही थीं.


इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे अपने संघर्ष के बारे में बताने लगीं.  

मैं हमेशा एक एक्टर बनना चाहती थी. क्योंकि मेरे पिता एक्टर थे इसलिए मैं अभिनय के किसी भी मौके को ना नहीं कहती. मेरे पिता कभी किसी धर्मा फ़िल्म में नहीं थे वो कभी कॉफ़ी विद करन में नहीं गये. इसलिये ये इतना आसान नहीं है जितना लोग बोलते हैं. सबके अपने सफ़र हैं अपने संघर्ष हैं. 

-अनन्या पांडे

ठीक इसी वक़्त गली बॉय अभिनेता सिद्धांत ने कुछ ऐसा कह दिया जो मीम्स का टॉपिक बन गया है. 

जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं. 

-सिद्धांत चतुर्वेदी

अब कुछ मीम्स भी देख लीजिये- 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं