BJP कार्यकर्ता ग़ुस्से में हुए बावले, चीनी राष्ट्रपति समझ फूंका नॉर्थ कोरिया के तानाशाह का पुतला

Abhay Sinha

ग़ुस्सा आदमी के दिमाग की ऐसी-तैसी कर देता है. सच कह रहा हूं. आपने सड़कों पर लोगों को कई बार कहते सुना होगा. ‘अमा हट जाओ यहां से मूड ख़राब है, आव देखेंगे न ताव जो सामने मिला उसी को धर के पेल देंगे.’ लेकिन ऐसा होते कभी देखा नहीं होगा. कोई नहीं, आपके भाग्य फोड़ने के लिए हम हैं न!  

theinvestor

तो मामला कुछ यूं है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कुछ बीजेपी कार्यकर्ता मारे ग़ुस्से के बावले हुए पड़े थे. हाथों में तख़्तियां, मुंह पर रोष और कंधे पर किम जोंग उन की लाश, सॉरी.. सॉरी.. मतलब लाश रूपी पुतला लिए उधम काट रहे थे.   

वीडियो देख हमें भी जोश आने लगा. हम कहे मारो ‘किमिनवे’ को. साउथ कोरिया पर हमला करेगा. लोकतंत्र को खतरे में डालेगा. हम इत्ता बोले ही थे कि अचानक वीडियो से एक हाथ बाहर निकला और चट से हमें एक कंटाप रसीद कर दीहिस.   

हम कहे काहे मारे भइया हम तुम लोगों की ही तरफ़ हैं. बीजेपी कार्यकर्ता बोले अजब ‘पप्पू’ हो यार. इतना भी नहीं समझ आ रहा कि हम चाइना के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हैं. हैं??? चाइना, लेकिन…. ये…   

जी हां, कुछ ऐसा ही झटका हमें लगा था. विरोध चाइना का हो रहा था और हौका नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन जा रहा था. काहे कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को किम जोंग चीन का प्रधानमंत्री लगता है. अरे सच में. यक़ीन न हो तो ख़ुद ही ये वीडियो देख लो.   

अब वीडियो हो गया सोशल मीडिया पर वायरल और लोग ले रहे जमकर मौज.  

मतलब ये वीडियो देखने के बाद मैं ख़ुद ममता दीदी की सरकार के ख़िलाफ़ हो गया. मन हो रहा कि अभी जाकर उनका त्यागपत्र ले लूं. जिस सरकार में ऐसे चमन चतुर बाहर खुला घूमे, उस सरकार को गिर ही जाना चाहिए. बाकी मोदी जी, देखिए बारिश का मौसम आ गया है, लॉकडान भी खुल ही गया समझिए. काहे नहीं इन्हें पकौड़ा ही तलने के काम में लगा देते हैं. किसी को तो भला हो.  

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं