ख़र्राटे मारने वालों से दुखी हो तो ये करो जो कुछ लोगों ने इस आदमी के साथ किया

Sanchita Pathak

हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है, सोने की कोशिश करते रहना लेकिन ख़र्राटों के कारण सो न पाना. बस या ट्रेन से सफ़र के दौरान इसकी संभावना कुछ ज़्यादा ही बढ़ जाती है, क्योंकि वहां एक नहीं कई ख़र्राटे लेने वाले मनुष्य होते हैं. हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते, बस दांत पीसकर रह जाते हैं.

लेकिन भारत में ख़र्राटों से परेशान होकर रेल से यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. एलटीटी-दरभंगा, पवन एक्सप्रेस में रामचंद्र नामक एक व्यक्ति के ख़र्राटों से सहयात्री इतने त्रस्त हो गये कि उसे सज़ा दे डाली. सज़ा क्या थी? ख़र्राटे लेने वाले को भी जगाये रखा.

Medium

रामचंद्र ने इस पूरे वाक्ये पर कोई शिकायत दर्ज न करने का फै़सला लिया है.

पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर क्षेत्र के टिकट इंस्पेक्टर गणेश ने बताया,

ट्रेन लेट थी. जब मैं कोच में पहुंचा तो यात्रियों ने मुझे रात में हुई बहस के बारे में बताया. रामचंद्र ने पहले तो सहयात्रियों की बात नहीं मानी, लेकिन बाद में सारी रात जागना स्वीकार किया.

ये पूरी घटना किसी को मज़ाक लग सकती है, वहीं किसी को ये बेइज़्ज़ती भी लगेगी. लेकिन रामचंद्र ने मामले को ज़्यादा तूल नहीं दिया और सहयात्रियों की बात मानी. सुबह होने के बाद उसने कई सहयात्रियों से मित्रता भी कर ली थी.

Everyday Health

बहरहाल, ख़़र्राटे लेने वालों को डॉक्टर के पास जाना चाहिए. ये न सिर्फ़ आपके आस-पास वालों के लिए समस्या बन जाती है बल्कि ज़्यादा ख़र्राटे लेने आपके अस्वस्थ होने की भी निशानी है.

Source- Huffington Post 

All images have been used only for representative puspose

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं