अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम वहां वर्ल्ड कप खेल रही है. ज़ाहिर तौर पर अनुष्का अपने पति और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचीं.
शनिवार को भारत और श्रीलंका के मैच के दौरान उन्हें स्टैंड में देखा गया.मैच में कैमरा बार-बार अनुष्का की ओर घूम रहा था, इस बीच कैमरे में कुछ ऐसा क़ैद हो गया, जिसकी वजह लोग अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के मज़े लेने लगे.
सबको क्रिकेट की जानकारी हो, ऐसा ज़रूरी नहीं. आपको परिवार में कोई क्रिकेटर हो फिर भी आप इस खेल के बारे में कम जानते हैं, तो भी कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन जब आपका पति दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी हो, हर दूसरे मैच में दस रिकॉर्ड तोड़ता-बनाता हो, भारतीय टीम का कप्तान हो फिर भी आप नहीं जानतीं कि क्रिकेट में ‘चौके’ का सिग्नल कैसे दिया जाता है, ऐसा कैसे चलेगा! ऐसे में तो खिंचाई होगी ही यार.
उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली को फ़िल्मी दुनिया की बेसिक टर्मिनोलॉजी जैसे लाइट-कैमरा-एक्शन, स्क्रिप्ट, आदि के बारे में ज़रूर पता होगा.