शर्मा जी Google Pixel का प्रमोशन करने गईं थी लेकिन iPhone से. फिर क्या था दोबारा ट्रोल हो गईं

Sanchita Pathak

सेलेब्स अकसर ब्रैंड्स का प्रमोशन करते नज़र आते हैं लेकिन एक चूक, एक ज़रा सी ग़लती आपको सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल करवा सकती है.

सोशल मीडिया सैनिकों की नज़रों से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.

सुई-धागा में अपने Expressions की बदौलत कई Memes की प्रेरणा बनने के बाद अनुष्का शर्मा एक दफ़ा फिर ट्रोल हो गई हैं.

Lokmat News

अनुष्का शर्मा Google Pixel को प्रमोट कर रही थीं. प्रमोशन का हिस्सा रहा होगा ये ट्वीट.

अनुष्का ने सिर्फ़ एक ग़लती कर दी. अनुष्का ने ये ट्वीट iPhone से कर दिया.

मशहूर टेक YouTuber Marques Brownlee की नज़र इस ट्वीट पर पड़ गई. Marques ने अनुष्का की ग़लती पर ये ट्वीट किया जिसे 10 हज़ार से ज़्यादा बार Retweet और 50 हज़ार से ज़्यादा बार Like किया गया है.

अनुष्का ने पुराना ट्वीट Delete कर नया ट्वीट डाला, पर ट्विटर सैनिकों ने तब तक Screenshot ले लिए थे.

अनुष्का की इस चूक पर लोगों ने कुछ इस तरह मज़े लिए:

अरे रे शर्मा जी.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं