सेलेब्स अकसर ब्रैंड्स का प्रमोशन करते नज़र आते हैं लेकिन एक चूक, एक ज़रा सी ग़लती आपको सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल करवा सकती है.
सोशल मीडिया सैनिकों की नज़रों से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.
सुई-धागा में अपने Expressions की बदौलत कई Memes की प्रेरणा बनने के बाद अनुष्का शर्मा एक दफ़ा फिर ट्रोल हो गई हैं.
अनुष्का शर्मा Google Pixel को प्रमोट कर रही थीं. प्रमोशन का हिस्सा रहा होगा ये ट्वीट.
अनुष्का ने सिर्फ़ एक ग़लती कर दी. अनुष्का ने ये ट्वीट iPhone से कर दिया.
मशहूर टेक YouTuber Marques Brownlee की नज़र इस ट्वीट पर पड़ गई. Marques ने अनुष्का की ग़लती पर ये ट्वीट किया जिसे 10 हज़ार से ज़्यादा बार Retweet और 50 हज़ार से ज़्यादा बार Like किया गया है.
अनुष्का ने पुराना ट्वीट Delete कर नया ट्वीट डाला, पर ट्विटर सैनिकों ने तब तक Screenshot ले लिए थे.
अनुष्का की इस चूक पर लोगों ने कुछ इस तरह मज़े लिए:
अरे रे शर्मा जी.