सोशल मीडिया पर किसने, किसको और कैसे ‘अप्रैल फ़ूल’ बनाया, आप ख़ुद ही देख लीजिए

Maahi

आज 1st अप्रैल है ऐसे में इस दिन को ‘अप्रैल फ़ूल’ भी कहा जाता है. मतलब ये कि इस दिन आप चाहें तो किसी को भी फ़ूल बना सकते हैं. ‘पापा की दारु की बोतल में रम की जगह रूह-अफ़ज़ा भर देना हो’ या फिर ‘दोस्त के फ़ोन में गर्लफ़्रेंड के नंबर की जगह अपना नंबर डालकर उससे मज़े लेना हो’. बचपन से लेकर अब तक इसी तरह बहुतों को फूल बनाया है और ख़ुद भी बने हैं. 

giphy

अब सोशल मीडिया का ज़माना है पहले की तरह अब ये फ़ूल-वूल सब ऑनलाइन ही होता है. अब ये सब ऑनलाइन ही अच्छे लगते हैं. आज भी सोशल मीडिया के शूरवीरों में से किसी ने वीडियो बनाकर तो, किसी ने मस्त मीम चिपकाकर ‘अप्रैल फूल’ के मज़े लिए हैं. 

gfycat

तो चलिए आप भी सोशल मीडिया के शूरवीरों की ऐसी ही करामात का एक नज़ारा देख लीजिये- 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं