लाइव डिबेट में ज्योतिषाचार्य कह रहे थे ग्रहण के दौरान कुछ न खाएं, वैज्ञानिक मज़े से खा रहे थे

Maahi

इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो ज्योतिष विद्या को मानते हैं, सबकी अपनी-अपनी श्रद्धा है. लेकिन सच कहूं तो मुझे ये एक विचित्र कला लगती है. अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने इसे ‘ज्योतिष विज्ञान’ क्यों नहीं कहा? क्योंकि ये विज्ञान नहीं है. ये एक कला है जिसे सीखना पड़ता है. जैसे एक जादूगर जादू की कोई ट्रिक सीखता है ठीक वैसे ही. साइंस का इससे कोई लेना देना नहीं है.  

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कल सूर्य ग्रहण था. ऐसे में न्यूज़ चैनलों ने हमेशा की तरह सुबह से ही गेस्ट के तौर पर एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक व ज्योतिषाचार्यों को लाइव डिबेट के लिए बुलाया हुआ था.  

youtube

इस दौरान टीवी चैनलों के एंकर ज़ोर-ज़ोर से चीख़ कर बता रहे थे ‘थोड़ी ही देर में पृथ्वी अंधकारमय हो जाएगी, धरती पर अंधेरा छा जायेगा, ऐसा प्रतीत होगा मानो रात हो गई हो, पशु-पक्षियां रात समझकर अपने ठिकाने को लौटने लगेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. टीवी चैनलों ने जनता को सिर्फ़ ‘मुंगेरी के हसीन सपने’ दिखाए.  

videosamachar

ख़ैर, चलिए मज़े की बात बताते हैं… 

इस दौरान देश के जाने-माने चैनल ‘आजतक’ ने भी चर्चा के लिए एक वैज्ञानिक व एक ज्योतिषाचार्य जी को बतौर गेस्ट लाइव आमंत्रित किया था. इस दौरान ज्योतिषाचार्य जी ले लम्बी-लम्बी हांक रहे थे, सूर्य ग्रहण के दौरान लोगों को ‘खाना नहीं खाना चाहिए, नहाना नहीं चाहिए, कोई शुभ कार्य भी नहीं करने चाहिए, पूजा नहीं करनी चाहिए, फलां फलां.  

reddit

ठीक इसी दौरान दूसरे गेस्ट के तौर पर आए वैज्ञानिक साहब बिंदास होकर लाइव टीवी पर कुछ न कुछ खाए जा रहे थे. वैज्ञानिक साहब इस दौरान ज्योतिषाचार्य जी की बातों पर मज़े लेते भी दिखे. ऐसा लग रहा था मानो उन्हें ज्योतिषाचार्य जी की बातों का ख़ौफ़ ही न हो.   

आपने टीवी पर चीखम चिल्ली वाली डिबेट तो ख़ूब देखी होंगी, लेकिन ज्योतिषाचार्य जी की ऐसी घनघोर बेइज्जती पहले कभी नहीं देखी होगी. क्या सोच रहे होंगे उनके भक्त? दृश्य वाक़ई में बड़ा विचित्र था.  

ज्योतिषाचार्य जी ज्ञान पेल रहे थे, वैज्ञानिक साहब पेट पूजा कर रहे थे और एंकर साहब मुंह दिखाने लायक नहीं थे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं