किसने कहा इश्क़ में ठोकर खाया आशिक़ कहीं का नहीं रहता? कुछ इन जनाब की तरह One-Liners भी मारने लगते हैं

Vishu

सोशल मीडिया को शब्दों का ज़खीरा भी कहा जा सकता है. शब्दों की कलाकारी में महारत हासिल कर कई लोग ट्विटर या स्नैपचैट Celebs तक बन बैठे हैं. आज का युवा वर्ग यूं भी कम से कम शब्दों में ज़्यादा ज्ञान देने या लेने का आदी है, ऐसे में इस जेनरेशन के बीच Pun का इस्तेमाल बेहद आम हो चला है.

‘Pun’ यानि शब्दों का ऐसा तालमेल, जो थोड़े लफ़्ज़ों में ही मारक बात कह पाने में सक्षम हो. कुछ लोगों को ‘Punny जोक्स’ बेहद बचकाने लग सकते हैं, लेकिन जो लोग इन जोक्स को पसंद करते हैं, वो जानते हैं कि इन्हें बनाने में अच्छी-ख़ासी दिमागी कसरत करनी पड़ती है.

सऊदी अरब का एक नौजवान भी अपनी ‘Pun की बात’ से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अजमुद्दीन अपनी Puny Snapchat स्टोरीज़ से एक बार फिर लोगों को गुदगुदा रहे हैं. अजमुद्दीनन सऊदी अरब का रहने वाला है और इस समय वो हैदराबाद के श्री बालाजी डेंटल कॉलेज से डेंटल सर्जरी का कोर्स कर रहा है.

अज़मुद्दीन सबसे पहली बार चर्चा में तब आया था, जब उसने Snapchat पर फ़नी आशिकी भरे Pun Photos की शुरुआत की थी.

होता है. पहला प्यार ऐसा ही होता है.

भाई आपको टाइपराइटर खरीदना चाहिए था.

ये जोक थोड़ा सस्ते किस्म का है.

म्यूज़िक के शौकीन भी हैं जनाब.

ये आई पिक अप लाइन.

चीप थ्रिल्स.

इस वाले पर तो खूब मार पड़ने वाली है.

इस पन पर एक डेट तो बनती है.

Snapchat, Instagram के दौर में अपनी Punny Skills और वन लाइनर्स की बदौलत, अज़मुद्दीन गाहे-बगाहे चर्चाओं में रहते ही हैं. उम्मीद है वो अपने Pun गेम से लोगों को यूं ही हंसाते रहेंगे. 

Source: Mangobaaz

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं