Big B ने Vodafone की Twitter पर शिकायत की, तो Jio बीच में आ गया, कहीं ये PR Strategy तो नहीं?

Pratyush

किसी भी कंपनी का सबसे बड़ा टास्क होता है कस्टमर ​बिल्डिंग. बिना कस्टमर के बड़ी से बड़ी कंपनी पर ताले पड़ जाते हैं. इसके लिए सेल्स टीम अलग-अलग हथकंडे अपनाती है. अपने टारगेट ग्रुप को अपना समान बेचने के लिए ये विज्ञापन देते हैं, फ़ोन करते हैं, घर-घर जाते हैं, इंटरनेट से जुड़ने की कोशिश करते हैं. ये टीम हर उस स्तर तक जाती है, जहां लोग दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट छोड़ कर इनका प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगे.

Indiatoday

सोचिए इस सेल्स प्रमोशन की हद क्या होगी?

31 जनवरी को अमिताभ बच्चन ने वोडाफ़ोन के खराब नेटवर्क के बारे में ट्वीट किया था. अमिताभ ने वोडाफ़ोन को ट्वीट किया था कि उनके Messages नहीं जा रहे और सभी फ़ेल हो रहे हैं.

अमिताभ का ये ट्वीट देखते ही Reliance Jio ने उन्हें ट्वीट कर के अपनी सर्विस आॅफ़र कर दी. Jio ने ट्वीट किया कि हमें खुशी होगी आपको अपनी सर्विस देते हुए. ये तुरंत चालू भी हो जाएगी हमारे आधार कार्ड eKYC होम डिलिवरी प्रॉसेस के ज़रिए.

कहीं ये Reliance Jio की PR Strategy तो नहीं?

ऐसा कम ही होता है कि कोई बड़ा सेलिब्रिटी खराब नेटवर्क या कोई छोटी चीज़ के बारे में ऐसे ट्वीट करे. ऐसे में Reliance Jio का अपना आॅफ़र देना थोड़ा अजीब लग रहा है. हो सकता है ये Jio की PR Strategy हो अपनी बेहतर सर्विक के बारे में बताने के लिए और मुफ़्त में हर अखबार की सुर्खियां बटोरने के लिए. साथ ही साथ वोडाफ़ोन की छवि पर भी इसका बुरा असर पड़ा है.

​हालांकि कुछ देर बाद बिग बी ने दोबारा ट्वीट कर समस्या हल हो जाने की बात लिखी थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं