अक्सर सोशल मीडिया पर हम अलग-अलग तरह के Slangs इस्तेमाल करते हैं और हमेशा नए-नए शब्द जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. बिहार में बोली जाने वाली अलग-अलग बोलियां भी कुछ ऐसी ही हैं. इसमें भोजपुरी, मैथिली, मगही, बज्जिका, अंगिका शामिल हैं. इन बोलियों का जादू ऐसा है कि बिहार के लोग जब हिंदी भी बोलते हैं, तो अपनी बोली के कुछ शब्दों का तड़का लगा देते हैं. अपनी डिक्शनरी में अभी तक अंग्रेज़ी Slangs तो बहुत शामिल कर लिए, अब इसमें थोड़े बिहारी Slangs का तड़का लगाइए और देखिए फिर क्या डिश बनती है.
सीधे बिहार के गली-मोहल्ले से लेकर आए हैं कुछ ऐसे शब्द, जिनका छोंक अपनी भाषा में लगा कर आप भी बिहार के लाला बन जाएंगे!
जाईं अब, बाद में धन्यवाद दे देम.
Design credit: Kumar Sonu