Budget 2022: क्रिप्टो वालों को झटका, सैलरी वालों को रगड़ा. ट्विटर पर जमकर बरस रहे मीमबाज़

Abhay Sinha

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार यानि 1 फ़रवरी को 2022-23 का बजट पेश किया. किसानों, स्टार्टअप्स के लिए सरकार ने कई योजनाओं का ऐलान कर दिया. बताया गया कि ये बजट अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है. नई नौकरियां पैदा करने की बात भी की गई. हालांकि, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. इसके अलावा वर्चुअल करंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है.

indianexpress

ये भी पढ़ें: लोकसभा में सांसद किस सीट पर बैठेंगे, ये कैसे और कौन तय करता है?

कुल जमा ये निकला कि हर बार की तरह ये बजट भी ऐतिहासिक रहा. विपक्ष के लिए इतिहास का सबसे ख़राब और सत्ता पक्ष के लिए इतिहास का सबसे स्वर्णिम बजट. अब मौक़ा ऐतिहासिक है, तो फिर हमारे मीमबाज़ काहे इतिहास बनाने से चूकते. तो बस ट्विटर पर इस वक़्त #Budget2022 का मामला ट्रेंडिग हो गया है और सुबह से ही धकापेल तफ़री जारी है. 

तो आइए हम आपको भी Budget2022 से जुड़े कुछ चौकस मीम्स दिखवाए दे रहे हैं.

तो बस इसी तरह रेलमपेल Budget 2022 को लेकर ट्विटर पर मीम्स की बौछार जारी है. आप भी अपनी फ़ीलिंग बयां कर दीजिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं