ये IAS की परीक्षा वाला सवाल तो नहीं है, लेकिन इस तस्वीर में तेंदुए को ढूंढ़कर बताएं, तो मानें

Maahi

उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में अक़्सर हिम तेंदुए दिख जाते हैं. लेकिन इनसे पाला ना ही पड़े तो अच्छा है, क्योंकि इनमें से अधिकतर आदमख़ोर होते हैं. ये इंसानों की जान लेने में ज़रा सा भी वक़्त नहीं लगाते.  

wikipedia

उत्तराखंड में हिम तेंदुए जब भोजन की तलाश में रिहायशी इलाक़ों की ओर रुख करने लगते हैं, तो ये पालतू पशुओं के साथ ही इंसानों पर भी अटैक करने लगते हैं. इन ख़तरनाक तेंदुओं की वजह से अब तक उत्तराखंड में हज़ारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.  

इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सफ़ेद रंग का एक हिम तेंदुआ तो, लेकिन वो दिखाई नहीं दे रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूछ रहे हैं कि तेंदुए को ढूंढ कर दिखाएं?  

twitter

आप भी तेंदुए को ढूंढने में लग जाइए- 

बताया जा रहा है कि, ये तेंदुआ उत्तराखंड में ‘गंगोत्री नेशनल पार्क’ के चट्टानी इलाके में घूमता देखा गया है. इस दौरान ‘गंगोत्री नेशनल पार्क’ के कर्मचारियों ने इसका छोटा सा वीडियो बना लिया था. 

twitter

‘भारतीय वन सेवा’ के अधिकारी परवीन कासवान ने उत्तराखंड में पहाड़ों पर घूम रहे इस हिम तेंदुए का एक छोटा वीडियो भी साझा किया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं