उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में अक़्सर हिम तेंदुए दिख जाते हैं. लेकिन इनसे पाला ना ही पड़े तो अच्छा है, क्योंकि इनमें से अधिकतर आदमख़ोर होते हैं. ये इंसानों की जान लेने में ज़रा सा भी वक़्त नहीं लगाते.
उत्तराखंड में हिम तेंदुए जब भोजन की तलाश में रिहायशी इलाक़ों की ओर रुख करने लगते हैं, तो ये पालतू पशुओं के साथ ही इंसानों पर भी अटैक करने लगते हैं. इन ख़तरनाक तेंदुओं की वजह से अब तक उत्तराखंड में हज़ारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सफ़ेद रंग का एक हिम तेंदुआ तो, लेकिन वो दिखाई नहीं दे रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूछ रहे हैं कि तेंदुए को ढूंढ कर दिखाएं?
आप भी तेंदुए को ढूंढने में लग जाइए-
बताया जा रहा है कि, ये तेंदुआ उत्तराखंड में ‘गंगोत्री नेशनल पार्क’ के चट्टानी इलाके में घूमता देखा गया है. इस दौरान ‘गंगोत्री नेशनल पार्क’ के कर्मचारियों ने इसका छोटा सा वीडियो बना लिया था.
‘भारतीय वन सेवा’ के अधिकारी परवीन कासवान ने उत्तराखंड में पहाड़ों पर घूम रहे इस हिम तेंदुए का एक छोटा वीडियो भी साझा किया है.