150 सालों से भी ज़्यादा पुरानी ये 11 तस्वीरें 1860 के चीन से रू-ब-रू करा रही हैं

Kundan Kumar

फ़ोटोग्राफ़ी के इजाद होने से पहले बाहरी दुनिया के पास चीन को करीब से देखने का सीमित ज़रिया हुआ करता था, जिनमें मुख्य था पेंटिंग, यात्रा विवरण और कहानियां.

1850 के बाद कुछ पश्चिम देश के फ़ोटोग्राफ़र्स चीन को कैमरे में क़ैद करने की चाहत लिए उस ओर निकल पड़े. और वहां के लोगों, ज़मीन को और शहरों को लेंस की नज़र से दुनिया के सामने रखा. उनमें इटैलियन Felice Beato और स्कॉटिश John Thompson प्रमुख थे.

1. John Thmospon ने अपने यात्रा वृतांत में चीन के Min नदी के पास स्थित देहाती इलाकों को बहुत महत्व दिया.

The Loewentheil Collection of China Photography

2. तब के यात्रियों द्वारा खींची गई तस्वीरों में 19वीं शताब्दी के चीन को नज़दीक से देखा जा सकता है. उनमें से कुछ तस्वीरों के भीतर पेंटरों द्वारा हाथ से रंग भरे गए थे.

The Loewentheil Collection of China Photography

3. फ़ोटोग्राफ़र Lai Afong द्वारा दो चीनी एक्टरों की ली गई तस्वीर. हालांकि चीन में फ़ोटो स्टूडिया का चलन बहुत साल बाद शुरू हुआ.

The Loewentheil Collection of China Photography

4. 1860 में खींची गई एक अज्ञात चीनी महिला की तस्वीर.

The Loewentheil Collection of China Photography

5. John Thmospon की इस तस्वीर में Bijing के Old Summer Palace के ऊपर की कारीगरी को देखा जा सकता है, इस महल के बड़े हिस्से को Anglo-French Force ने 1860 में बरबाद कर दिया था.

The Loewentheil Collection of China Photography

6. 1870 में चीन की दीवार.

art museum

7. बीजिंग के Summer Palace में स्थित Seventeen Arch Bridge.

rt museum

8. Guangzhou की एक शांत गली.

art museum

9. चीनी छात्र का समुह, 1872.

art museum

10. North Gate, Beijing Felice Beato,1860

art museum

11. Macua Waterfall, 1860

art museum

आज किसे यक़ीन होगा कि लगभग 150 साल में चीन इतना बदल गया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं