Cleavage की झुर्रियां रोकने के लिए ये कंपनी दे रही है Boob Pillow, मात्र 5000 रुपए में!

Sanchita Pathak

फ़ैशन की दुनिया में हमारा सामना कई अजीब-ओ-ग़रीब तरीके की चीज़ों से हुआ है.


मसलन ये-  

Hindustan Times

और ये- 

Identify

और ये भी- 

Identify

वैसे तो फ़ैशन में पीएचडी नहीं कर रखी पर अपन को इतना तो समझ आता ही है कि ये बकवास है.


सबसे मज़ेदार बात ये है कि दुनिया में ऐसे लोग मौजूद हैं जो इन चीज़ों को ख़रीदते हैं. दुनियाभर के ब्रैंड्स ने मानो हर चीज़ को ‘फ़िट’ करने का ठेका ले लिया है. इसी कोशिश में वो ऐसी चीज़ें लेकर आ जाते हैं जिनका उपयोग का तो पता नहीं पर उनके बार में सुनकर पहले हंसी ज़रूर आती है.  

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक़ एक कंपनी ने ‘Sleep & Glow Pillow Bra’ का आविष्कार कर डाला है. 


ये चमत्कारिक आविष्कार, Cleavage Wrinkles को दूर करने की पूरी गारंटी देता है और वो भी सिर्फ़ 69 अमेरिकी डॉलर(4,913 रुपए में) में. 

प्रोडक्ट बनाने वालों का ये भी कहना था कि ये ‘आपकी गर्लफ़्रेंड और महिला मित्रों के लिए बेस्ट गिफ़्ट है!’


जब ये अजीब सा प्रोडक्ट ऑनलाइन गया तो जनता का तो पगलाना तय था ही-

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं