वो कहते हैं न कि नज़रें भी धोखा खा जाती हैं, बिल्कुल सही कहते हैं. हमारा दिमाग़ किसी चीज़ को देखकर जल्द से जल्द किसी नतीजे पर पहुंचना चाहता है. ये हर Detail पर गौर करने के बजाए तुंरत Scan करके किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहता है.
यही कारण है कि Spelling Mistakes के बावजूद हम कुछ भी बेधड़क पढ़ते-समझते चले जाते हैं. ठीक इसी तरह अगर तस्वीरों में सही Context न हो, Confusing Angles हो तो आपका नज़रिया धूल चाटने चला जाता है. आप 1000 बार सर खपाते हैं तो एक बार समझ में आता है.
तो चलिए आपको दिखाते हैं इंटरनेट की ख़ाक छानकर लायी गयी भेजा-फ़्राई करने वाली तस्वीरें:
1. कितने ऊंट? ( Hint: जो काली आकृति दिख रही है वो ऊंटों की छाया है)
2. पर्वत श्रृंखला? (या कार की जमी हुई विंड स्क्रीन)
3.ख़ूबसूरत बीच या कुछ और?
4. बिल्ली कुछ खा भी रही है कि नहीं?
5. इतने पतले पैरों का राज क्या है?
6. चौकोर कंधों की बात ही अलग है
7. हे भगवान!
ये भी पढ़ें: वो 18 बॉलीवुड फ़िल्में जिनके रिलीज़ से पहले थे अतरंगी नाम, ऐन मौक़े पर बदले गए टाइटल
8. कितने लोग हैं इस तस्वीर में?
9. ध्यान से देखिये
10. पूरी बॉडी दिखी क्या आपको?
11. आपके पैर कितने नाजुक हैं?
12. ये बस एक छोटा सा पोखर (Puddle) है
ये भी पढ़ें: अफ़ग़ानिस्तान में आज़ादी, तरक़्क़ी और खुलेपन का वो दौर जो अब सिर्फ़ इन 22 तस्वीरों में ज़िंदा है
13. हवा में तैरना इतना आसान है क्या?
14. आईने को 2 लोग पकड़े हुए हैं, बस
15. क्या ये बंदा कपड़े पहने हुए है?
16. Grand Theft Auto. Feat. Squirrel
17. घुंघराले बालों वाला आदमी पानी में डुबकी लगाने वाला है या ये वास्तव में कुछ और है?
18. दिन में कुछ, रात में कुछ और
19. बृहस्पति?
ये भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों में दशकों से दबी हुई इन 20 तस्वीरों पर विश्वास करना क़तई मुश्किल है
20. खंडहर या पुराना मदरबोर्ड?
21. पैरों के चक्कर में सिर चकरा जाएगा
कौन-कौन सी तस्वीर को आप डिकोड कर पाये? कमेंट सेक्शन में हमें बताना न भूले. और दोस्तों को चैलेंज देने का इससे अच्छा मौका क्या होगा! तो उनको भी टैग कीजिये न महराज.