तरह-तरह के गाने गाकर फ़ेमस हुईं ढिंचैक पूजा का नया गाना आ गया है. वैसे इनके गए गाये गानों को ‘गाना’ भी कहना गानों की बेइज़्ज़ती है. लेकिन क्या किया जा सकता है. ढिंचैक पूजा के नए गाने का नाम ‘रोज़ का काम’ है.
सुबह उठते हैं हम, ब्रश करते हैं हम… फिर खाते हैं हम, फिर जाते हैं हम… चाय बनाते हैं हम, उसे पीते हैं हम…… नहाते हैं हम, फिर तैयार होते हैं हम…
ये हमारी और आपकी दिनचर्या नहीं, ढिंचैक पूजा के नए गाने के बोल हैं. पूजा इस गाने में बताती हैं कि उनका पूरा दिन कैसा जाता है लेकिन इसे सुनकर आपका दिन ख़राब हो सकता है, इस बात का ध्यान रखें. वैसे हो सकता है कि कोरोना के चलते घर में पड़े पड़े मेरा दिमाग़ ख़राब हो गया हो लेकिन पूजा के गाने से मैं अच्छे से Relate कर पा रहा हूं जहां पूजा एकदम दार्शनिक हो जाती हैं और कहती/गाती हैं:
कभी हंसते हैं हम.. कभी रोते हैं हम.. इस तरह सारी ज़िन्दगी…. खोते हैं हम…..
देखिये ट्विटर पर लोगों ने क्या कहा इस बारे में: