सालों से हिन्दी, साउथ इंडियन और अन्य क्षेत्रों की फ़िल्में फ़िज़िक्स, बायोलॉजी समेत तमाम साइंस को और कॉमन सेन्स को चुनौति देती आई हैं.
चाहे वो भाई की फ़िल्में हों या साउथ के हीरो द्वारा केले को हथियार बनाने वाला शॉट हो, हमने सब देखा, हंसे, मीम बनाया.
अब इस श्रृंखला में लेटेस्ट एंट्री मारी है ज़ी बांग्ला के एक सीरियल ‘Krishnokoli’ ने. सोशल मीडिया पर सनसनी मचाती हुई तस्वीरों ने ये ज़ाहिर कर दिया की भारतीयों से बड़ा जुगाड़ू कोई नहीं है.
इस सीरियल में डॉक्टर Defibrillator ने स्कॉच ब्राइट का बाथरूम साफ़ करने वाले ब्रश का इस्तेमाल किया.
तस्वीरें आने की देर थी, मीम सेना पगला गई-