प्लेन नहीं, इस बार किसी के पेट की तकनीकी ख़राबी की वजह से करवानी पड़ी फ़्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Sanchita Pathak

आज तक आपने अलग-अलग कारणों से फ़्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करते सुना होगा. कभी तकनीकी कारणों से, तो कभी किसी पैसेंजर की तबियत ख़राब होने की वजह से.

दुबई से एमस्टरडैम जाने वाली एक फ़्लाइट की भी वीएना में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. कारण कोई तकनीकी ख़राबी या किसी पैसेंजर की तबियत नहीं, कुछ बहुत ही अटपटा था. फ़्लाइट में मौजूद एक पैसेंजर के Fart करने की वजह से बाकी यात्री इतने त्रस्त हो गये कि फ़्लाइट को आधे रास्ते में ही उतारना पड़ा.

Transavia Arilines HV6902 में एक यात्री की गर्म हवायें थमने का नाम ही नहीं ले रही थी. वो रुक ही नहीं रहा था, जिस कारण दूसरे यात्रियों की उससे झड़प भी हो गई.

मामला काबू से बाहर होता देख फ़्लाइट Crew को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन फिर भी उस यात्री की Farting नहीं रुकी. कोई और रास्ता न देख पायलट को फ़्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा और वीएना में एमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.

फ़्लाइट लैंड होने के बाद पुलिस ने 4 यात्रियों को फ़्लाइट से उतारा. अभी तक ये पता नहीं चला है कि Fart करने वाला यात्री किसी बीमारी से ग्रसित था या नहीं. 4 यात्रियों में दो पुरुष और दो महिलायें हैं.

आलम देखिये Transavia Airlines ने इन चारों पर ताउम्र उनकी फ़्लाइट से सफ़र करने पर बैन लगा दिया है. फ़्लाइट से निकाले गये यात्रियों को गिरफ़्तार नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने कोई क़ानून नहीं तोड़ा था.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं