पापा ने मेले में जाने से रोका, तो बेटे ने पुलिस में शिकायत कर दी, फिर पुलिस ने जो किया वो सिर्फ़ फिल्मों में होता है

Pratyush

हम सभी ने बचपन में पापा से डांट या मार खाई है. कभी-न-कभी हम सबका दिल किया होगा कि इस मार से बचने के लिए घर से भाग जाएं या और कोई बचकानी हरकत कर दें. बचपन में ऐसे विचार आना आम हैं. लेकिन क्या आपने कभी मार, डांट से बचने के लिए या अपनी ज़िद पूरी करने के लिए पुलिस में शिकायत की है? आपने भले ​इस बारे में कभी सोचा न हो, लेकिन इटावा के ओम नारायण गुप्ता ने ऐसा किया.

बात कुछ ऐसी थी कि ओम के पिता ने उसे अपने दोस्तों के साथ नुमाइश देखने जाने से मना कर दिया. जब वो इस बात की ज़िद करने लगा, तो पिता ने पहले उसे मारा और फिर कहा जो कर पाओ कर लो.

बस इसके आगे की कहानी इस वीडियो में देखिए!

ओम की इस शिकायत के बाद इटावा पुलिस ने एक बेहतरीन उदाहरण सामने रखा. ओम की इच्छा को पूरी करने के लिए इटावा पुलिस उसे और करीब 50 और बच्चों को नुमाइश घुमाने ले गई. मेले में पुलिस ने सब बच्चों को झूले झुलाए फिर इडली-डोसा और आइसक्रीम भी खिलाई. पुलिस के साथ घूमने गए वो सारे बच्चे ग़रीब घर के थे और उनके लिए ऐसे घूमना किसी सपने जैसा ही था.

Navniet Sekera

​पुलिस के इस कदम के लिए एक सैल्यूट तो बनता है. 

Source- Etawah Police

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं