वो 7 रंगबाज़ियां, जिनके चलते अपनी हर Holi एक्साइटमेंट से शुरू होती है और लूज़ मोशन पर ख़त्म

Abhay Sinha

Happy Holi: दुनिया होली को भले ही रंगों का त्योहार माने, मगर हमारे लिए ये दिन फुल रंगबाज़ी का होता है. मतलब जितना बवाल काटना है, काट लो. क्योंकि, ‘बुरा न मानो होली है’ वाला रामबाण फ़ॉर्मूला हमारे जैसों के लिए बहुत पहले ईज़ात हो गया था. 

gifer

ये भी पढ़ें: कहीं ‘बिच्छू होली’ तो कहीं खेली जाती है ‘जूता मार होली’, भारत में काफ़ी फ़ेमस हैं ये 8 अनोखी होली

तो बस होली आते ही हम एक अलग एक्साइटमेंट से दुनियाभर में नचियाते घूमते हैं. पूरे टाइम हमारा थूथन ‘बोलो सारा रारा…’ के मोड पर हिलता रहता है.

makeagif

मगर हर बार हमारी ये उधम-चौकड़ी हम भर ही भारी पड़ती है. काहे कि जो होली एक्साइटमेंट से शुरू होती है, उसे हमारा होलियारापन लूज़ मोशन पर जाकर ख़त्म करता है. वो कैसे? यही तो बताने आए हैं गुरू.

ये हैं वो 7 रंगबाज़ियां, जिनके चलते अपनी हर Holi एक्साइटमेंट से शुरू होती है और लूज़ मोशन पर ख़त्म-

1. छुट्टी की दरकार

thumbs

मार्च का महीना आते ही अपने जैसे दिहाड़ी मज़दूरों की आंखें बाद में, कैलेंडर पहले खुलता है. समझ ही नहीं आता कि कितने जन्मों की छुट्टी मांग लूं. मगर मालिकों से दो ही चीज़ें तो झेली नहीं जातीं. पहला, हमारे जैसे लौंडों के मुंह पर ख़ुशी और दूसरा, उसी सड़ियल मुंह पर चिपके होंठों से निकलने वाली छुट्टी. 

2. स्टॉक का जुगाड़

tenor

हम भले ही लेट-लतीफ़ी के लिए गाली खाते फिरते हों, मगर होली (Holi) पर स्टॉक जुगाड़ने में हमसे पंचुअल कोई नहीं है. मतलब, बाप हमारे देख लें, तो दुख में हमें घर से ही नहीं, देश से भी निकाल बैठें. महीनेभर से यही प्लानिंग चलती है कि बियर और व्हिस्की का अनुपात क्या होना चाहिए. चार पर एक या फिर छह पर दो या फिर सीधा बियर के आधे दाम पर सब व्हिस्की ही ले लो?

3. रंग-बिरंगा त्योहार

Pinterest

होली रंग-बिरंगा त्योहार है, ये ग़लतफ़हमी हमारी होली के दिन ही दूर होती है. क्योंकि, सतरंगी के नाम पर मुंह काला-नीला और गुलाबी नज़र आता है. ये तीन रंग मिलकर हमारे चेहरे पर ऐसा निखार बिखेरते हैं कि हमारी सूरत देख मोहल्ले का चितकबरा कुत्ता भी शरमा जाता है.  

4. नशे का खुमार

makeagif

मैं दुनियाभर के वैज्ञानिकों को चैलेंज देता हूं कि कोई होली पर चढ़ने वाली खुमारी के रहस्य का पता लगाकर दिखाए. क्योंकि, चाहें स्टॉक गटकाए हो या एकदम सादे मुंह होली निपटाए हो, कोई फ़र्क नहीं पड़ता. होली के दिन पता नहीं कौन सा नशा हवाओं में उड़ता है कि आप बिना पिए ही डेढ़ क्वाटर डाउन नज़र आते हैं. और अगर ग़लती से पी लिए, फिर तो आप मोहल्ले के हर गाय-कुत्ते के गले मिल-मिलकर होली की बधाई देते नज़र आते हैं. 

5. साबूदाने के पापड़ फ़ेल

afp

होली पर शरीर का ऐसा कोई छोर नहीं होता, जहां घुसेड़-घुसेड़ कर रंग न लगाया जाए. ससुरे दांत तक में रंग का मंजन कर देते. चेहरा तो एकदम चबूतरा समझ कर रंंगते हैं. फिर जब छुड़ाने बैठो न, इतना दानेदार मुंह होता है कि पूछिए मत. मतलब इतने दाने साबूदाने के पापड़ में नहीं होते, जितने रंग खेलने के बाद चेहरे पर निकल आते हैं.

6. दर्द शरीर के आर-पार

tenor

होली के बाद आदमी थकावट में ऐसा झूमता है कि बिस्तर पर आप लेटते नहीं, बल्कि वो ख़ुद-ब-ख़ुद आपको अपनी गोद में ले बैठता है. कमर-पीठी सब ऐंठ जाती है. पूरा शरीर ऐसा कड़कड़ाता है कि मेडिकल स्टोर से पेन किलर लाने को आत्मा ख़ुद ही जिस्म छोड़कर निकल पड़ती है.

7. गुजिया-पापड़ से पेट में भूचाल

gfycat

अगर आप सोचते हैं कि सुनामी समुद्र में ही आती है, तो आप ग़लत हैं. होली के बाद कई लोगों के बाथरूम में भी इसका कहर सुना जा सकता है. इसके पीछे ज़िम्मेदार है कि गुजिया-पापड़, जो ऐसा पेट में भूचाल पैदा करते हैं कि पेट में 24 घंटे कबूतरों के गुटर-गूं टाइप आवाज़ सुनाई देती रहती. 

ये भी पढ़ें: Holi Quotes and Wishes In Hindi: होली की ख़ुशियां बाटें, इन 35+ होली संदेश और शुभकामनाएं भेज कर

तो ये थीं वो ख़ुराफ़ाती वजहें, जिनके चलते अपनी होली (Holi) एक्साइमेंट से शुरू होकर लूज़ मोशन पर ख़त्म होती है. आपके साथ भी ऐसा होता है, तो हमें कमंट बॉक्स में अपने क़िस्से शेयर करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं