अगर बॉस छुट्टी के लिए ज़्यादा किचकिच करे, तो एक बार ये 10 बहाने मार देना, ‘न’ नहीं सुनोगे

Akanksha Tiwari

कभी-कभी सो कर उठो, तो ऑफ़िस जाने का मन नहीं करता. ऐसे में सवाल ये आता है कि आखिर एंड मूमेंट पर बॉस से कहा भी क्या जाए, क्योंकि बॉस तो बॉस होता हल्के बहाने मारे, तो तुरंत पकड़े जाओगे. इसके साथ ही सबसे बड़ी दिक्कत ये भी है कि सॉलिड बहाना लाए कहां से. अगर आप भी बिना किसी किचकिच के एक दिन की छुट्टी चाहते हैं, तो इस काम में हम आप की मदद कर सकते हैं. आपकी ख़िदमत में छुट्टी के बहाने पेश कर रहे हैं, ध्यान दीजिएगा :

1. नहाते वक़्त वॉशरूम में पैर फ़िसल गया.

Healthywomen

2. घर से निकलते ही कार या बाइक ख़राब हो गई.

Drivespark

3. सुबह-सुबह घरवालों ने आ कर सप्राइज़ दे दिया.

indiatimes

4. दूर के रिलेटिव की अचानक तबियत बिगड़ गई.

neptunesociety

5. डेंटिस्ट से Appointment है.

thehealthsite

6. भारी ट्रैफ़िक जाम में फंस गए.

Businessinsider

7. Eye Infection हो गया है, डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा.

onlymyhealth

8. कोई पर्स चोरी कर के भाग गया.

beautrip

9. इमरजेंसी काम से एक दिन के लिए घर जाना पड़ेगा.

Bornrealist

10. Roommate मेन गेट लॉक कर के चला गया, आपका फ़ोन भी पिक नहीं कर रहा.

webitmag

अगली बार बॉस से छुट्टी चाहिए हो, तो इन बहानों को मारने की कोशिश करना. सच बता रही हूं बॉस को बिल्कुल शक नहीं होगा और छुट्टी भी आराम से मिल जाएगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं