प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैमरे का आपस में संबंध कैसा है वो किसी से छुपा नहीं है. कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री कश्मीर गए हुए थे. कुछ काम हुआ, कुछ फ़ोटोशेसन हुआ.
कोई कश्मीर जाये और डल झील छोड़ दे, ऐसा हो नहीं सकता, तो प्रथा का निर्वाह करते हुए नरेंद्र मोदी भी पहुंच गए. सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके को ख़ाली करा दिया गया.
चूंकि कैमरापर्सन डल झील में भी मौजूद था इसलिए आदतन प्रधानमंत्री ने पोज़ दे दिया. हर बार बेमिसाल पोज़ देने वाले अपने प्रधानसेवक जी इस बार ग़लत पोज़ दे बैठे.
ख़ाली डल झील में उन्हें हाथ नहीं हिलाना चाहिए था, देखिए अब तमाम तरह की बातें शुरू हो गईं.