‘बिस्कूट’ से लेकर ‘नख़लऊ’ तक का हुआ ‘परमोसन’, ‘हिंग्लिश’ शब्दों पर ट्विटर ले रहा मौज

Abhay Sinha

अंग्रेज़ी…उफ़्फ़! ससुरी लैंग्वेज नहीं बवाल है. काहे कि भारत में इंग्लिश नहीं ‘इंग्लिस’ बोली जाती है. बचपन में स्कूल की जगह ‘सकूल’ चले गए और मास्टर जी हमें ‘यम’ फॉर मैंगो और ‘यन’ फॉर नोज़ की जगह ‘नोज’ सिखा दिए. बस फिर क्या चुन्नू उमरिया में जो ट्रांसलेशन की जगह ‘ट्रांसलेसन’ सीखे, वो आज भी यूज़ की जगह ‘यूज’ हो रहा है.  

scroll

दुनिया फ़ोन पर बिज़ी होती है और हम ‘फ़ून’ पर ‘बिजी’ रहते हैं. लोग रिक्शे से पार्क टहलने जाते हैं और हम ‘रक्शे’ से ‘पारिक’ की सैर पर निकलते हैं.   

अब क्या कीजिएगा, हम भारतीय देसीपन में नंबर-1 जो ठहरे. जौन शब्द जैसा समझ आया बस पेल दिए. लेकिन सवाल ये है कि आज अचानक क्यों हमारे इस अद्भुत टैलेंटवा का ज़िक्र हो रहा है? अमा कुछ नहीं, ट्विटर की कलाकारी है. हर रोज़ की तरह यहां फिर से भसड़ मची है.   

दरअसल, एक लौंडा फर्जी बैठे-बैठे एक ठोर ट्वीट हौक दीहिस. बोला, ‘ये स्टेशन क्या है? ये टेशन होता है.’   

बस फिर क्या. जैसे जली को आग, बुझी को राख कहते हैं… और जिस बारूद में उंगलीबाज़ी से धमाका हो उसे ट्विटरबाज़ कहते हैं. तो भइया इस ट्वीट पर सब पिल पड़े. फिर तो ऐसी हिंग्लिश की महफ़िल सजी कि दुनियाभर के अंग्रेज़ सॉरी शक्तिमान, सॉरी शक्तिमान कहते फिर रहे.    

तो फिर लीजिए आप भी इन चुनिंदा कलाकारियों का मज़ा.  

आया मज़ा? हां, तो फिर आप भी कमंट बॉक्स में कुछ ऐसे ही जबर देसी शब्द बताएं. एक बात और… इसे शेयर करने के बजाय ‘सेयर’ कर दीजिएगा.   

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं