पढ़ाई-लिखाई जिन स्टूडेंट्स के लिए मौज है, उनकी Answer Sheet टीचर्स के लिए सिर दर्द है

Ram Kishor

पढ़ाई-लिखाई तो ठीक है, लेकिन जब परीक्षा का समय नज़दीक आता है, तो अधिकतर छात्र मौज-मस्ती छोड़कर पढ़ाई के सागर में डूब जाते हैं. लेकिन कुछ महारथी, जो हर क्लास में आसानी से पाए जाते हैं. इनका हर समय एक जैसा होता है. मतलब, चाहे वो परीक्षा का समय हो या फिर आम क्लास का. ये इतने ढीठ होते हैं कि इन्हें पढ़ाई से नज़दीकियां बिलकुल भी नहीं भातीं. और जब इन दुर्लभ प्राणियों का पढ़ाई में मन नहीं लगता, तो यकीनन ये एक ही क्लास में ग्रेजुएशन कर लेते हैं. अरे, उसी क्लास में फेल होकर. हम आपको यहां ऐसे ही महारथियों की Answer Sheets दिखा रहे हैं, जो इन्होंने एक्ज़ाम टाइम में लिखी थीं.

1. शर्मा जी… आपका लड़का लुढ़क गया.

2. लगता है इनको अंग्रेजी का एक यही शब्द आता था.

3. लौंडे ने तो सच्चाई ही लिख दी.

4. लल्ला को x मिल गया.

5. कमाल ही कर दिया.

6. एक तो राइटिंग बेकार, ऊपर से गलती.

7. सही, नहीं लल्ला गलत पकड़े हैं.

8. इन्होंने रायता ही फैला दिया.

9. कौन से स्कूल का छात्र है?

10. एक शब्द में समझा दिया!

नोट: हमारा मकसद सिर्फ़ आपको हंसाना ही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं